गुरूकुल ड्रीम फांउडेशन के सदस्यों ने किया औधोगिक भ्रमण

Dec 05 2021

ग्वालियर। औद्योगिक दौरे छात्रों को व्यवसायिक दुनिया पर एक व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गुरूकुल ड्रीम फांउडेशन द्वारा दीनदयाल ग्रुप की फैक्ट्री विजिट की गई जिसमें छात्रों ने आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण तथा मार्केटिंग, सेल्स, मार्केटिंग सहित उधोग संबंधित विषयों के बारे में सीखा दीनदयाल समूह सीईओ आदित्य छापरवाल ने कहा औधोगिक भ्रमण छात्रों को बातचीत, काम करने के तरीकों और रोजगार प्रथाओं के माध्यम से व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर प्रदान करता है।  
यह उन्हें कॉलेज में पढ़ाए जा रहे संभावित सैद्धांतिक ज्ञान के विपरीत वर्तमान कार्य पद्धतियों से परिचित कराता है। गुरूकुल संस्था द्वारा औद्योगिक दौरे उद्योगों के साथ बातचीत करने और औद्योगिक वातावरण के बारे में अधिक जानने का एक उत्कृष्ट अवसर छात्रों को प्रदान करते हैं।  इस अवसर पर बिरला नगर इंडस्ट्री एसोसिएशन के सहसचिव अशोक प्रैमी, संजय धवन सहित गुरूकुल संस्था के अध्यक्ष आकाश बरूआ, मोहित सिंह, विजय गर्ग, सुमित शर्मा, शुभम गुप्ता, दिव्यांशी जैन, वैश्नवी गुप्ता सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।