डीएम ने कोरोना टीका लगवाने आम लोगों को घुमाए फोन - मैं कलेक्टर बोल रहा हूं, आप तत्काल लगवाएं टीका

Oct 17 2021

ग्वालियर। अखिलेश सविता जी मैं ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह बोल रहा हंू। कैसे हैं आप। आपका पहला डोज लग चुका है आपने ड्यू डेट निकलने के बाद दूसरा डोज अब तक क्यों नहीं लगवाया। सैके ंड डोज आज ही वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर लगवा लें। ध्यान रखें कि दूसरा टीका लगवाने के बाद ही आप कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकेंगे और साथ ही आपके परिजन सुरक्षित रहेंगे। कलेक्टर की आवाज सुनते ही अखिलेश ने जवाब दिया सर आज सबसे पहले दूसरा डोज लगवाऊंगा। ग्वालियर जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका 90 फीसदी लोगों को लग चुका है। लेकिन सैकंड डोज अभी तक केवल साढ़े अड़तीस फीसदी लोगों ने ही लगवाया है। ऐसे में सरकार से लेकर प्रशासनिक अफसर तक सैकंड डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हंै। डीएम ने आधा दर्जन लोगों को फोन कर जल्द से जल्द टीका लगवाने की बात इन सभी से कही। सनद रहे कि जिले में वैक्सीन की पहली डोज चौदह लाख चौदह हजार सात सौ चार व दूसरी डोज केवल अभी तक छह लाख इक्कीस हजार तीन सौ सत्तावन लोगों ने ही लगवाई है। यह फिगर प्रशासन व स्वास्थ्य महकमें को टेंशन दे रहा है।
सौ फीसदी वैक्सीनेशन की तैयारी जोरों पर
शहर के साथ जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं इसके चलते कलेक्टर द्वारा लोगों को फोन लगाकर दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक देकर लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए जागरुकता अभियान को गति दे रही है। जिले में डीएम सिंह अपनी पूरी क्षमता से इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास में जुटे हुए हंै।
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सरकार सजग है। कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान भी चलाया गया। अब सरकार ने सभी सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों पर भी सख्ती की है। उन अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची मांगी गई है, जिन्होंने कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। 
डीएम ने मांगी अफसरों-कर्मचारियों की सूची
 कलेक्टर ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने विभाग में ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित करें जिन्होंने वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है ऐसी सूची तत्काल तैयार कर सीएमएचओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं। 
कौशलेन्द्र विक्रम सिंह कलेक्टर ने इस बारके में कहा कि कोरोना का टीका लोग जल्द से जल्द लगवाएं, जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लोग नहीं लगवाएंगे तब तक कोरोना संक्रमण से बचाव संभव नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर प्रशासन का सहयोग कर इस अभियान में भागीदार बनें।