जिला पंचायत सदस्य के बेट के जन्मदिन पर- डांसर ने ठुमके लगाए रायफल से फायरिंग करते हुए नोट लुटाए

Sep 26 2021

ग्वालियर। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक डांसर ठुमके लगा रही है। डांसर को घेरकर नाच रहे युवक रायफल से गोलियां चलाते हुए नोट लुटा रहे हैं। यह वीडियो मुरार रोड निवासी जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह परिहार का है। 19 सितंबर को उनके बेटे की जन्मदिन पार्टी का जश्न डांसर को बुलाकर मनाया गया था। पुलिस ने रायफल से फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। आरोपी पिछोर के खेड़ा गांव का निवासी बताया गया है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो कुछ ही समय पुलिस अधिकारियों के मोबाइल तक पहुंच गया। यह वीडियो नगर में तेजी के साथ वायरल हुआ। वीडियो को गौर देखने पर पता चला कि यह वीडियो सिंहपुर रोड निवासी जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह परिहार के घर का है। पुलिस को पड़ताल करने पर पता चला कि 19 सितंबर को बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन पार्टी का जश्न डांसर को बुलाकर मनाया गया था। पुलिस पड़ताल करते हुए जिला पंचायत सदस्य के घर तक पहुंच गई।
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह भार्गव ने बताया कि एक वीडियो पुलिस की संज्ञान में आया था। इस वीडियो में एक-दो युवक रायफल से फायर करते नजर आए। स्टेज पर खड़े होकर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान मनीष परिहार के रूप में हुई है। वहां का रहने वाला है, इसका पता चल गया है। मनीष के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद उसे पकडऩे व रायलफल जब्त करने के लिए पुलिस पार्टी भेजी गई है। पता चला है कि जश्न के दौरान आयोजकों ने वहां मौजूद रिश्तेदारों व नजदीकी लोगों से अनुरोध किया था कि कोई वीडियो नहीं बनाए। इसके बाद भी किसी ने 30 सेकेंड का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे हंगामा मच गया। इस वीडियो में एक डांस कर रही इस डांसर को घेरकर कुछ युवक डांस कर रहे हैं। दो के हाथों में रायफल नजर आ रही है। डांस के दौरान युवक डांसर पर नोटों की बारिश करने के साथ रायफल से फायर भी करते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर गोलियां चलने के बाद डांसर के कदम नहीं थमते हैं।