सब्जियों के ट्रक फंसे तो भाव चढ़ गए

Aug 04 2021

ग्वालियर। सब्जी कारोबारियों की हड़ताल के साथ ही सब्जियों के दामों पर अब मौसम का भी प्रभाव पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते सब्जी लेकर आने वाले किसान विभिन्न स्थानों पर अटक गए हैं। वहीं हड़ताल पर गए कारोबारियों ने भी किसानों से माल लेकर नहीं आने को कहा है। हड़ताल और भारी बारिश के चलते सब्जियां भी ठेलों पर महंगी हो गई हैं। दो दिन में ही सब्जियों के दाम दोगुने बढ़ गए हैं।
लक्ष्मीगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी खोलने की मांग को लेकर मेले में सब्जी बेचने वाले करीब 450 कारोबारी सोमवार से हड़ताल पर हैं। उन्होंने मेले में दुकानें लगाने से इंकार कर दिया है। कारोबारियों का कहना है कि मेले में बारिश के कारण उनकी सब्जियां खराब हो रही हैं। ऐसे में उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। हड़ताल पर गए सब्जी कारोबारियों ने आस-पास के गांवों से आए किसानों से सब्जियां नहीं खरीदीं। इसके चलते बुधवार को शहर में सब्जियां महंगे दामों पर बिकीं। 
हड़ताल के कारण ठेलों पर आलू, प्याज, टमाटर, पलवल, लौकी, भिंडी आदि दोगुने दामों पर बिकीं। सब्जी मंडी में बंगलौर से आने वाला टमाटर, शाजापुर-नासिक से आने वाली प्याज, इंदौर और बड़वानी से आने वाली हरी सब्जियां बुधवार देर रात तक ग्वालियर नहीं आ सकीं। बारिश के चलते सब्जी लेकर आने वाले ट्रक विभिन्न स्थानों पर अटक गए हैं। सब्जी मंडी व्यापारी उत्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु पाठक, उपाध्यक्ष निसार चौधरी, सचिव मुकेश शर्मा और बालेंद्र यादव ने बताया कि अव्यवस्थाओं के कारण मेले में कारोबार करना मुश्किल हो रहा था। बारिश के कारण कारोबारियों की सब्जियां खराब हो रही हैं। इसके चलते व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।