बारिश से तो अब घर-घर परेशानी

Aug 04 2021

ग्वालियर। भले ही पूर्व में सिस्टम मुंह चिढ़ाने में काम याब रहा हो, लेकिन अब सावन शहर ही नहीं पूरे अंचल पर जमकर मेबरबान है, पिछले नै दिन से शहर में लगातार कभी तेज तो कभी रिमझिम के साथ हो रही बरसात से शहर पानी पानी हो गया है। भले ही लोग लंबे समय बाद मिले इस मस्त मौसम का मजा ले रहे हों, लेकिन गलातार बरसात ने पसेशनी बढ़ाना सुरु कर दी है, शहर में जलभराव के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। निचले इलाकों में दुकानें और मकानों में पानी भर गया है, वहीं नाले किनारे रहने वालों के लिए घर में ठहरना तक मुश्किल हो रहा है। गंदे और बदबूदार पानी के घरों में समा डदाने के कारण खानी पीनी तक मुश्किल हो रहा है।
नौ दिन पहले तक शहर में पानी के लिए इंताजर था, लेकिन अब लोग इशसे परेशानी महसूस कर रहे हैं। अ्चछी बात यह है कि चार साल बाद शहर में औसत बरसात से अधिक पानी गिरने की संभावना है। जिससे पानी कमी कापी हद तक हल हो जाएगी, हालांकि तिघरा जलाशय में अबी भी कापी पानी की जरूरत है, जबकि उशके कैचमेंट एरिया में बाढ़ जैसे हालाच है। फिर भी सिंचाई विभाग का कहना है कि बरसात का क्रम इसी तरह जारी रहा तो फिर लोग सालों बाद तिघरा के खुले गेटों का दृश्य देख सकेंगे। फिलवक्त बुधवार सुबह 11 बजे तिघरा का जलस्तर 726.20 फुट नापा गया। वहीं इसमें पानी पहुंचने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते जलस्तर में बढ़ोतरी और हो सकती है।
इस तरह बढ़ी परेशानी
पहले हालत यह थे कि थोड़ी बरसात के बाद धूप खिल जाती थी, जिससे पानी का भराव नहीं हो पाता था, लेकिन अब लगातार पानी गिरने के चलते शहर की सड़कों और चौराहों तक में पानी भरा हुआ है, इसके पीछे बड़ा कारण अमृत योजना के तहत खोदे गए वह गड्ढे हैं, जिन्हे ठेकेदार और अधिकारियों ने भरवाया नहीं, वह भी तब जबकि वरिष्ट अधिकारियों ने उन्हे कई बार चेतावनी दी। यही हालात रोज हादसों का कारण भी बन रहें है। भले ही अब निगम का अमला गिट्टी और पत्थरों से इसे बंद करने का दिखावा कर रहा है, लेकिन इशसे परेशानी और बढ़े रही है।
राहत कार्य जारी
जिले में बाढ़़ प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर राहत-पुनर्वास केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही भोजन व पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। ग्राम करहिया सहित अन्य पुनर्वास स्थलों पर भोजन शुरू हो गया है। नगर निगम का आपदा प्रबंधन दल भी रात में नावों के साथ बाढ़ वाले क्षेत्रों की ओर रवाना हो गया, वहीं जिला पुलिस और प्रशासन का दल भी सारी स्थिति पर सतत निगाह बनाए हुए है।