बेरोजगारी और बदहाल रोड को लेकर कांग्रेस सड़क पर

Aug 04 2021

ग्वालियर। जिला कांग्रेस द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर हर रोज एक घंटे धरना और प्रदर्शन किए जा रहे हैं, इसी क्रम में अब कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ साइकिल रैली निकालने के साथ ही, उपनगर ग्वालियर के किला गेट से सेवा नगर तक खुदी पड़ी सड़क को लेकर प्रदर्शन किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरवार, सिकरवार, भैयालाल भटनागर , राकेश गुर्जर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जिलाध्यक्ष शर्मा ने इस मौके पर कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ाने वाली भाजपा सरकार ने 20 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया है और मप्र की भाजपा सरकार ने रोजगार के अवसर खत्म कर दिए है, झूठी घोषणा करना, झूठे वादे करना, रोजगार के नाम पर सत्ता हथियाना भाजपा की कार्यशैली बन गई है, इसका स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जून में सार्वजनिक घोषणा की थी कि हर माह 1 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन आज तक शासकीय व अशासकीय क्षेत्र में एक भी रोजगार नही दिया है, रोजगार पाने के लिए हर कोई यहां से वहां भटक रहा है। इधर सुबह साढ़े ग्यारह बजे कांग्रेस ने सेवा नगर पार्क से किला गेट तक की बदहाल सड़क को लेकर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि यह क्षेत्र मंत्री तोमर का है, इसके वाबजूद यहां से गाड़ी तो दूर पैदल निकलना भी मुसीबच भरा है। बरसात के साथ तो यह स्थान टापू बन गया है और हर रोज हादसे हो रहे हैं, शाम के बाद तो यहां से निकला ही नहीं जा सकता।