बिजली निजीकरण के विरोध में प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत ज्ञापन सौंपा

Jul 28 2021

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विद्युत निजी करण विरोधी संयुक्त मोर्चा ग्वालियर क्षेत्र के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक विनोद कटारे को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन  सौंपा गया। मध्य प्रदेश विद्युत निजीकरण विरोधी संयुक्त मोर्चा के प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं विद्युत कंपनियों का निजीकरण ना किया जावे, एक तरफा विद्युत सुधार अधिनियम 2021 संसद में पारित ना किया जाए। संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे, आउटसोर्स कर्मचारियों का विद्युत कंपनियों में संविलियन किया जावे,  45 वर्ष से अधिक एवं कम का शैक्षणिक योग्यता वाले आउट कर्मचारियों कोहटाया  नहीं जाय। कोरोनावायरस से मृत बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित कर 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जावे, एवं परिवार के आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जावे, केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाय विगत वर्षों से रोकी गई वेतन वृद्धि एवं उसका बकाया राशि शीघ्र भुगतान की जाए, विद्युत कर्मियों की लंबित वेतन वेतन विसंगतियां दूर की जावे, आदि मांगे शामिल हैं।