नहीं हुई शादी जान देने पहुंचा सागर तालपुलिस ने बचाई जान, काउंसलिंग कर परिजनों को सौंपा ग्वालियर। शादी ना होने से दुखी युवक जान देने के लिए सागरताल जा पहुंचा, युवक रेलिंग पर चढ़ रहा था कि तभी वहां से निकल रही पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पकड़ा और कारण पूछा तो युवक रोने लगा और बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, इसलिए जान देने जा रहा था। पुलिसकर्मी उसे लेकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी द्वारा युवक की काउंसलिग कर परिजनों को सौपा हैबहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि बीती रात एएसआई फिरोज खान, आरक्षक रामबाबू केवट, रामोतार धाकड़, मातादीन धाकड़ और सैनिक पप्पू यादव इलाके का भ्रमण करते हुए सागर ताल पर पहुंचे तो एक युवक रेलिंग पर चढ़ता दिखाई दिया। पहले समझा कि वह चोर है और उसे पकडऩे दौड़े तो पता चला कि वह रेलिंग से कूंदकर जान देने जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह संत कृपाल आश्रम के पास कैलाश नगर का रहने वाला हैचार भाई की हो गई शादीपुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पांच भाई है और उसे छोड़कर उसके सभी भाइयों की शादी हो चुकी है, अब उसकी भाभी तथा अन्य उसे शादी ना होने पर ताने देते है। इससे तंग आकर ही वह जान देने जा रहा था। इसका पता चलते ही थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार तथा अन्य पुलिस अफसरों ने उसकी काउंसलिंग की और उसके परिजनों को भी बुला लिया हैशादी के लिए करेंगे प्रयास परिजनों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उसकी शादी की बातचीत करेगे और उसकी शादी कराएंगे। इसके बाद युवक ने भी आश्वासन दिया कि वह भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगा

Jun 23 2021

 

नहीं हुई शादी जान देने पहुंचा सागर ताल
पुलिस ने बचाई जान, काउंसलिंग कर परिजनों को सौंपा
ग्वालियर। शादी ना होने से दुखी युवक जान देने के लिए सागरताल जा पहुंचा, युवक रेलिंग पर चढ़ रहा था कि तभी वहां से निकल रही पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पकड़ा और कारण पूछा तो युवक रोने लगा और बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, इसलिए जान देने जा रहा था। पुलिसकर्मी उसे लेकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी द्वारा युवक की काउंसलिग कर परिजनों को सौपा है। 
बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि बीती रात एएसआई फिरोज खान, आरक्षक रामबाबू केवट, रामोतार धाकड़, मातादीन धाकड़ और सैनिक पप्पू यादव इलाके का भ्रमण करते हुए सागर ताल पर पहुंचे तो एक युवक रेलिंग पर चढ़ता दिखाई दिया। पहले समझा कि वह चोर है और उसे पकडऩे दौड़े तो पता चला कि वह रेलिंग से कूंदकर जान देने जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह संत कृपाल आश्रम के पास कैलाश नगर का रहने वाला है। 
चार भाई की हो गई शादी
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पांच भाई है और उसे छोड़कर उसके सभी भाइयों की शादी हो चुकी है, अब उसकी भाभी तथा अन्य उसे शादी ना होने पर ताने देते है। इससे तंग आकर ही वह जान देने जा रहा था। इसका पता चलते ही थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार तथा अन्य पुलिस अफसरों ने उसकी काउंसलिंग की और उसके परिजनों को भी बुला लिया है। 
शादी के लिए करेंगे प्रयास
परिजनों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उसकी शादी की बातचीत करेगे और उसकी शादी कराएंगे। इसके बाद युवक ने भी आश्वासन दिया कि वह भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगा