एटीएम को चूना लगा गए ठग.कैश ट्रे के शटर से छेड़छाड़, निकाले डेढ लाख.क्राइम ब्रांच में की शिकायत

Jun 23 2021

ग्वालियर। अज्ञात ठगों ने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर 1 लाख 59 हजार 500 रुपए पार कर दिए। वारदात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय की है। घटना का पता चलते ही अफसर क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैक्राइम ब्रांच डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर और विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि सिटी सेंटर स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय में एडीडब्ल्यूएम (ऑटोमेटिक पिड्राल, डिपोजिट मशीन) बूथ लगा है। जिसमें लोग स्वयं एटीएम कार्ड की मदद पैसे निकाल सकते है और जमा कर सकते है। मामले का पता सुबह चला जब बैंक अफसर बैंक पहुंचे तो घटना का पता चला। घटना का पता चलते ही वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी। साथ ही बैंक की टैक्निकल टीम को भी बुलवाया। जांच की तो पता चला कि बदमाशों ने मशीन से छेड़छाड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपए उड़ाए है। मामले का पता चलते ही घटना की शिकायत पुलिस कप्तान अमित सांघी से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच पुलिस कप्तान अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच को सौपी है। जिस पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैबार-बार शटर रोक कर दिया वारदात को अंजामक्राइम ब्रांच ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि वारदात को ठगों ने मशीन का शटर को बार-बार रोककर अंजाम दिया है। साथ ही इसकी जानकारी बैंक प्रबंधन को दी। इसका पता चलते ही बैंक प्रबंधन ने मशीन में बदलाव करा कर अब इस मशीन से सिर्फ पैसे जमा होने की सुविधा कर दी है और निकालने की सुविधा बंद कर दी हैरात में दिया वारदात को अंजाम 
वारदात को ठगों ने रात में अंजाम दिया, जिससे उन्हें कोई डिस्टर्ब ना कर सके। अब क्राइम ब्रांच यहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे वारदात को अंजाम देने वाले ठगों का पता लगाया जा सके