मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को पीले चावल देकर टीकाकरण हेतु किया प्रेरित

Jun 21 2021

ग्वालियर 21 जून   मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस के अवसर पर दतिया जिले के ग्राम परासरी में सीधे ग्रामीणों के घर पहुंचकर पीले चावल प्रदाय कर टीकाकरण हेतु उन्हें प्रेरित किया। मुख्यमत्री ने गांव के श्री रामभूरे प्रजापति, श्री धनीराम प्रजापति और  रामसेवक वंशकार के घर पहुंचकर उन्हें पीले चावल देकर टीकाकरण हेतु प्रेरित कर कहा कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों को कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवायें। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरक के रूप में कोरोना का टीका लगवाने हेतु प्रेरित करेंमुख्यमंत्री की उपस्थिति में लगे टीकेमुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने महाटीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए  कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप गांव के श्री सुरेन्द्रनाथ 72 वर्ष, रानी प्रजापति 22 वर्ष, मोहित प्रजापति 20 वर्ष, बाली कमरिया 41 वर्ष और प्रहलाद सिंह कमरिया 29 ने  प्रथम डोज के रूप में टीका लगवाया