जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की ओर से आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ करने हेतु दिए महत्वपूर्ण सुझावजिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक

Jun 13 2021
ग्वालियर 13 जून मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी 52 जिलों की क्राइसेस मेनेजमेंटसमितियों के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों को कोरोना संक्रमण में सक्रियरूप से कार्य करने पर बधाई दी। ग्वालियर की जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति ने आर्थिक गतिविधियों को शुरूकरने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिएग्वालियर के एनआईसी कक्ष में आयोजित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक क्षेत्रीय सांसद विवेकनारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिये सांसद शेजवलकर ने मुख्यमंत्री को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्वविधायक रमेश अग्रवाल, मदन कुशवाह, ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष कौशल शर्मा, बीएसपी के जिला अध्यक्ष रामवीर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल, कैट के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन सहितप्रशासनिक अधिकारियों में संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, चंबल आईजी,डीआईजी ग्वालियर श्री राजेश हिंगणकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी,नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडीएम रिंकेश वैश्य, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा सहित विभागीयअधिकारी उपस्थित थेक्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने क्राइसेस मैनेजमेंट समिति से चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिले की ओर से सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित संख्या और टीकाकरण की पाबंदीके साथ मॉल को भी प्रारंभ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोचिंग सेंटर, जिम और स्वीमिंग पूल को भीनिर्धारित संख्या और सभी सावधानियों के साथ कुछ समय के लिये प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जानाचाहिए। सांसद श्री शेजवलकर ने कोचिंग सेंटरों को भी निर्धारित संख्या के साथ प्रारंभ करने का सुझाव दियाक्राइसेस मैनेजमेंट समिति की ओर से शादी समारोह के लिये भी निर्धारित संख्या में अनुमति प्रदान करनेका सुझाव दिया गया। सांसद शेजवलकर ने अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को निर्धारित समय के लिये ही प्रारंभकरने की बात कही। शाम के समय बाजारों में भीड बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए आर्थिक गतिविधियों के लियेनिश्चित समय-सीमा तय किए जाने का भी सुझाव दियाकलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति द्वारादिए गए महत्वपूर्ण सुझावों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जायेगा। शासन से स्वीकृति प्राप्त होने पर इसेनिर्धारित आदेश जारी कर लागू किया जाएगामुख्यमंत्री चौहान ने सांसद श्री शेजवलकर को दी जन्मदिन की बधाईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों की क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक मेंग्वालियर के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौकेपर क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों और संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, आईजी अविनाशशर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मासहित अन्य अधिकारियों ने भी सांसद श्री शेजवलकर को पुष्प-गुच्छ भेंट कर जन्मदिन कीशुभकामनाएं प्रदान कीं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार-2023 के विजेताओं को दी बधाई
धार्मिक स्थानों की गरिमा बनाए रखने का प्रयास है, शराब बंदी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वक्फ संशोधन बिल-2025 के बहुमत से पारित होने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दतिया में सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरांगना झलकारी बाई के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजातीय गौरव क्रांतिसूर्य टंट्या भील की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री मनोज कुमार के अवसान पर किया शोक व्यक्त
प्रेस-काउंसिल अथवा भारतीय प्रेस-परिषद के नाम का उपयोग करना अवैधानिक
वन विभाग की क्षेत्रीय कार्यशाला जबलपुर में हुई
सभी बिजली कंपनियों में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने किसानों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
जिले में धर्मगुरु भी बता रहे हैं जल की महत्ता
प्रदेश के सभी जिलों में अपार जन सहयोग से हो रहे है जल संरक्षण कार्य
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -