ईसाई धर्म अपना चुके धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डेविड निवासी ग्वालियर ने अपनी मां सरोज देवी को मुखाग्नि देने से किया मना तो नातिन श्वेता सुमन ने 1100 किलोमीटर का सफर तय कर झारखंड से आकर मुखाग्नि देकर निभाया हिंदू धर्म
Jun 06 2021
ग्वालियर l निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह ईसाई धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदल कर डेविड कर लिया हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना चुके डेविड ने 2 दिन पहले देहांत हो चुकी अपनी मां मुखाग्नि देने से मना कर दिया समाज के वरिष्ठ जनों के लाख समझाने पर भी जब बेटा मां को मुखाग्नि देने को तैयार नहीं हुआ तब नातिन ने 1100 किलोमीटर का सफर तय करके अपनी नानी सरोज देवी को ग्वालियर लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में दी मुखाग्नि हिंदू धर्म के रीति रिवाज अनुसार ग्वालियर लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में हिंदू जागरण मंच द्वारा बेटी को अंतिम संस्कार की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई और उन पर ईसाई धर्म अपना चुके डेविड ने इसाई धर्म के कुछ लोगों को बुला लिया और हिंदू धर्म से जुड़ी सरोज देवी को ईसाई धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करने को कहने लगा तब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला और अपने हिंदू लोगों का साथ देते हुए हिंदू मां का बेटी के साथ पूरी ताकत से खड़े होकर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया l दिनाक ४-६-२०२१को डाह संस्कार नातिन स्वेता ने۔ किया दिनका ५-६-२०२१को नातिन ने पुलिस अधीक्षक को हिन्दू जागरण۔ मंच के साथ कार शिकायती आवेदन दिया की۔ उसके मामा यानी सरोज देवी के के बेटे ने माँ۔۔ को धर्म۔۔ परवर्तन के लिए दवाव बनाया नहीं करने۔۔ पर प्रताड़ित करके मार डाला जिक्का हॉस्पिटल ने पोस्टमार्टम किया हे स्वेता ने शिकायती पत्र के माद्यम से मामा पर प्रकरण۔۔ दर्ज करने۔۔ की मांग की हे और साथ हिन्दू۔ जागरण मंच ने पुलिश अधिक्शा महोदय जी मांग करते हुए आग्रह किया हे की इस स्मपुर्ण۔۔ प्रकरण۔۔ की۔ जाँच की जाए की धर्म۔۔ परिवर्तन मामले में۔ कोण सी कड़ी۔۔ जुडी हुई हे कोण कोण लोग लगातार लोभ लालच देकर धर्म۔۔ परिबंवर्त्तन जैसी घटनाओ को अंजाम۔ दे रहे हे उनके۔۔ खिलाफ जाँच कर प्रकरण۔۔۔ दर्ज किया जाए अन्यथा धरताल۔۔ पर उतरकर इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशाशन की होगी lसंपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -