बायो मेडिकल बेस्ट का प्रोपर डिस्पोजल ना करने पर 52 हॉस्पिटल को निगम ने दिया नोटिस

May 18 2021

 
ग्वालियर। कोविड मरीजों द्वारा निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निजी अस्पतालों द्वारा वैज्ञानिक तरीके से प्रोपर डिस्पोजल नहीं करने को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव द्वारा शहर के 52 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। 
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा बनाए गए गाइडलाइन के तहत निजी अस्पतालों, कोविड सेंटरों में एवं होम क्वॉरेंटाइन कोरोना मरीजों द्वारा निकलने वाले बायो  मेडिकल वेस्ट के प्रोपर डिस्पोजल हेतु इसका निस्तारण इंसीनरेटर के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए निजी अस्पतालों व कोविड सैंटरो के लिए एक एजेंसी निर्धारित की गई है जोकि इन स्थानों से बायो मेडिकल वेस्ट एकत्र कर उसका इंसीनरेटर में डिस्पोजल कर रही है तथा होम क्वारंटाइन मरीजों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को नगर निगम ग्वालियर द्वारा विशेष वाहनों से एकत्र कराया जाकर लैंडफिल साइट पर इंसीनरेटर के माध्यम से इसका निस्तारण किया जा रहा हैशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शहर के अनेक हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम बायो मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल नहीं कर रहे हैं, कई स्थानों पर बायो मेडिकल वेस्ट खुले में डालने की शिकायत मिल रही है जिसको लेकर निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव ने जांच कर शहर के विभिन्न 52 चिकित्सालय को नोटिस जारी कर बायो मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल करने के निर्देश दिए हैं