कोरोना को हराकर घर जा रहीं रामाबाई का ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया अभिनंदन सिविल अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा की सुरक्षा में लगे कर्मियों की भी हौसला अफजाई की

May 18 2021
ग्वालियर 18 मई / प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिये जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा से कोविड को हराकर अपने घर जा रहीं सुश्री मीरा तोमर का अभिनंदन किया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कोविड की महामारी के दौरान निरंतर सड़क पर खड़े होकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से भी बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई कीऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को अचानक सिविल अस्पताल हजीरा पहुँचे। अस्पताल में कोविड को हराकर स्वस्थ हुईं सुश्री मीरा तोमर से चर्चा की तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। सुश्री मीरा तोमर ने अपनी हिम्मत और हौसले से कोरोना को परास्त किया है। मंत्री श्री तोमर ने उसे स्वस्थ होने पर बधाई दी तथा घर पहुँचने के बाद भी संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय करने की सलाह भी दी। मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर अस्पताल में अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ को भी महामारी के इस दौर में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने पर बधाई दी और उन्हें प्रणाम भी कियाऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात विनय नगर सेक्टर-3 में स्थित जनमित्र केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जरूरतमंदों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की शासन की योजना का लाभ भी सभी लोगों को समय पर मिले। जिन लोगों को अस्थायी पात्रता पर्ची जारी की जाना है उन्हें भी तत्परता से करने के निर्देश दिएऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संत कृपाल सिंह आश्रम के समीप नाले की खराब हालत देखने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निगम अधिकारियों को तत्काल अधूरे काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाले के पास स्थित विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाईट तत्काल लगाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान गेंढे वाली सड़क पर निवासरत 70 वर्षीय रामाबाई को राशन न मिलने की शिकायत पर तत्परता से राशन उपलब्ध कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान जहां भी सुरक्षा कर्मी मिले, उनसे चर्चा की और उनकी हौसला अफजाई की
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बौद्ध धर्मगुरु श्री दलाई लामा को जन्म वर्षगांठ की बधाई दी
राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन उज्जैन में 10 जुलाई को होगा
वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अनिल दवे की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री अमृतलाल वेगड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से रविवार को खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने सौजन्य भेंट की।
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -