तीन दिवस में करें जर्जर भवनों का सर्वे : निगमायुक्त.निगम अधिकारियों की बैठक में नगर निगम आयुक्त ने दिए निर्देश
May 17 2021
ग्वालियर। बारिश के सीजन में शहर के किसी भी क्षेत्र में यदि कोई भवन जर्जर हालत में है तो सभी संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी एवं भवन इंस्पेक्टर 3 दिवस के अंदर नया सर्वे कर रिपोर्ट दें, यदि इसके बाद भी यदि कोई दुर्घटना होती है और उस जर्जर भवन की जानकारी सर्वे में नहीं दी गई है तो संबंधित भवन अधिकारी एवं भवन इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज निगम अधिकारियों की बैठक में दिएनाला सफाई को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देशसिटी सेंटर स्थित नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री वर्मा ने निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही आगामी बारिश के सीजन को देखते हुए विभिन्न वार्डों में स्थित जर्जर भवनों की जानकारी एकत्रित करने के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों को 3 दिवस के अंदर पुनः सर्वे करने के निर्देश दिएबैठक में नाला सफाई को लेकर समीक्षा करते हुए निगमायुक्त श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की बारिश का सीजन शुरू होने वाला ही है नाला सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा बड़े नालों की सफाई तत्काल प्रारंभ कर प्रतिदिन रिपोर्ट दी जावेइसके साथ ही पिछले सात दिवस में कितने नाले साफ हुए, इसकी जानकारी भी दें तथा मोती झील से फ्रूट मंडी तक पोकलेन मशीन से नाले की सफाई कराई जाए। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रानीपुरा नाला हरिजन बस्ती नाला एवं ओप्पो की बगिया सहित अन्य नालों में सफाई का कार्य चल रहा है जो कि पूर्णता की ओर है निगमायुक्त श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोकलेन मशीन से नाला सफाई का कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं। मैं स्वयं विभिन्न स्थानों पर नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण करूंगा। इसके साथ ही विधानसभा वार नाला सफाई की जानकारी प्रस्तुत करें तथा किस-किस अधिकारी को नाला सफाई के लिए क्या मशीनरी एवं संसाधन चाहिए इसकी जानकारी कल तक दे दें , जिससे नाला सफाई का कार्य तेज गति से हो सकेइसके साथ ही निगमायुक्त श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि कहीं भी उनके क्षेत्र में जलभराव की स्थिति ना हो अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहेंप्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षानिगमायुक्त श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे उनके द्वारा स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नाला सफाई एवं शहर की साफ सफाई व्यवस्था व कचरा संग्रहण वाहनों की व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसीलिए सभी अधिकारी नाला सफाई एवं साफ सफाई व्यवस्था आदि को लेकर अलर्ट पर रहे
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बौद्ध धर्मगुरु श्री दलाई लामा को जन्म वर्षगांठ की बधाई दी
राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन उज्जैन में 10 जुलाई को होगा
वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अनिल दवे की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री अमृतलाल वेगड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से रविवार को खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने सौजन्य भेंट की।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -