ग्वालियर में  कर्फ्यू 30 मई तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

May 16 2021

ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में आज रविवार को हुई बैठक में ग्वालियर में कोरोना की दूसरी लहर के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई और फैसला लिया गया कि ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू 30 मई तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना को परास्त करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हम सभी को सांझा प्रयास करना होंगे।
बैठक के दौरान क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। इस सभी सुझावों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना। बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विश्वास सारंग के अलावा पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, इमरती देवी, लाखन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार, कमिश्नर आशीष सक्सेना, आईजी अविनाश मिश्रा, कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह, प्रभारी एसपी एएसपी हितिका वासल, जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, निगमायुक्त शिवम वर्मा और क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप के सदस्य मौजूद थे