नर्सेस-डे के मौके पर आज जयारोग्य अस्पताल की यहीं नर्सेस सांकेतिक धरने पर बैठ गई

May 12 2021

ग्वालियर. कोरोना महामारी में डॉक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ भी मरीजों की जिंदगी बचाने में दिन-रात जुटा है लेकिन नर्सेस-डे के मौके पर आज जयारोग्य अस्पताल की यहीं नर्सेस सांकेतिक धरने पर बैठ गई। दरअसल जयारोग्य अस्पताल में महज 250 नर्सेस ही सैकड़ों कोरोना मरीजों को संभाल रहीं है हालांकि अस्पताल करीब 1500 नर्सेस के पद है जो खाली है ऐसे में हर दिन नर्सेस की कमी के कारण मौजूदा नर्सेस को परेशानी हो रही है। अपनी इसी परेशानी को लेकर नर्सेस एसोसिएशन ने जयारोग्य अस्पताल में सांकेतिक धरना दिया और मांग पूरी करने की हिदायत भी दीजेएएच में 1500 नर्सेस के पद खाली है, हम लगातार इन पदो को भरने की मांग कर रहे है। वर्तमान में 450 नर्सेस ही कार्यरत है। इनमें से कई नर्सेस कोरोना से संक्रमित हो चुकी है जबकि कुछ अन्य कारणों से अवकाश पर है। मौजूदा स्थिति में कोरोना ग्रसित मरीजों को करीब 250 नर्सेस ही संभाल रहीं है इसके अलावा नर्सेस का लंबित वेतनमान भी फौरन लगाया जाना चाहिएनर्सेस के धरना पर नर्सो की मांग का समर्थन करने के लिये पहुंचे, पहले तो नर्सेस की नेता रेखा परमार से बात करके उनकी मांगों की संबंध में चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इन मांगों पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे