निगमायुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा , अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

May 12 2021

 
 
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज बुधवार को नगर निगम के अमले द्वारा कोविड-19 के दौरान किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री एवं समस्त क्षेत्रों के क्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे
निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री वर्मा ने होम क्वॉरेंटाइन मरीजों को निगम अमले द्वारा वितरित की जा रही दवाओं की किट के संबंध में जानकारी ली इसके साथ ही निगमायुक्त श्री वर्मा ने बैठक में कोविड सहायता केंद्रों की व्यवस्थाओं तथा वहां आने वाले नागरिकों के संबंध में जानकारी ली । 
 निगमायुक्त श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा प्रचार प्रसार के लिए चलाए जा रहे ई-रिक्शा के माध्यम से इन केंद्रों का भी गली गली मोहल्लों में भी प्रचार कराया जाए एवं अन्य माध्यमों से भी इन सहायता केंद्रों का प्रचार कराया जाए जिससे लोगों तक जानकारी पहुंचे और सर्दी जुकाम एवं बुखार इत्यादि की शिकायत होने पर लोग इन केंद्रों पर आ सकेंइसके साथ ही निगमायुक्त श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि निगम के समस्त वाहनों पर कोविड-19 से संबंधित प्रचार प्रसार निरंतर जारी रहना चाहिए और इसकी मॉनिटरिंग फील्ड में रहने वाले अधिकारी व वर्कशॉप के अधिकारी सुनिश्चित करें। जिस वाहन पर भी यदि प्रचार-प्रसार चलता हुआ ना पाया जाए तो उसके वाहन चालक के खिलाफ ₹100 के जुर्माने की कार्रवाई भी की जावेइसके साथ ही सैनिटाइजेशन को लेकर चर्चा करते हुए निगमायुक्त श्री वर्मा ने बताया कि सैनिटाइजेशन के लिए पूर्व योजना बनाकर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य करें तथा जिस क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जाना है उस क्षेत्र का संबंधित डब्ल्यूएचओ अपने क्षेत्र में 1 दिन पूर्व वहां के नागरिकों को सैनिटाइजेशन की जानकारी दें