मदर्स डे पर बच्चों के लिए आयोजित हूयी चित्रांकन प्रतियोगिता करीब 300 बच्चों ने आन लाइन मां की ममता का महत्व*

May 09 2021

 
 
*एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवं संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 9 मई को मदर्स डे के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने उकेरेंगे मां के चित्र और मां की ममता का महत्व चित्र के माध्यम से बताया इस आयोजन को तीन विभिन्न  आयु वर्गों में विभाजित किया था इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस आयोजन में तीन आयु वर्ग रहेंगे वर्ग  ए में 5 साल से 8 साल के प्रतिभागी शामिल होंगे इसमें बच्चे अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन बना सके वर्ग बी में 9 साल से 14 तक के प्रतिभागी शामिल हो सकें इसमें  मां विषय पर चित्रांकन बनाया एवम् वर्ग सी में 15 साल से ऊपर के प्रतिभागी  इस आयोजन में भाग लिया इनको भी मां  तो मां होती है विषय पर चित्रांकन बनाना था इस  आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को इसके लिए  9 मई को दिन  में तीन बजे तक वाट्स अप पर भेजना था  ड्राइंग शीट पर प्रतियोगी को अपना नाम और उम्र एवम् मोबाइल नं ड्राइंग शीट के ऊपर  बड़े अक्षरों से लिखना अनिवार्य था तीनों वर्ग में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार द्धितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार विशेष पुरस्कार एवम् सभी भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिये जायेंगे  यहां आयोजन लाक डाउन खुलने के बाद किया जाएगा इसमें प्रतिभागियों को अपने चित्रांकन  बनाते हूये की फोटो व एक मिनट की बनाते हूये विडियो वाट्स अप पर आयोजको को भेजी गई थी निर्णायक मंडल का निर्णय सर्व मान्य होगा आज के इस आयोजन में 300 से भी ज्यादा बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एक से सुंदर एक चित्र बनाकर आश्चर्य चकित कर दिया विजेताओं की घोषणा भी 12 मई को सुबह पेपर के माध्यम से वाट्स अप के माध्यम से सूचना दी जायेगी आयोजन के संयोजक अशोक जैन एवम् उप संयोजक राजेश त्रिपाठी जी ने बताया की आयोजन बच्चों के लिए पूर्णतः निशुल्क रखा गया था