जिला अस्पताल में कोविड-19 के भर्ती मरीजों से परिजनों के संवाद हेतु बनेंगे संवाद सेतु हेल्प डेस्क
May 09 2021
ग्वालियर मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के प्रकरणों के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ को देखते हुए भर्ती मरीजों की स्थिति जानने और वार्ड में भर्ती मरीजों को अपने परिजनों से संवाद करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिला चिकित्सालय परिसर में संवाद सेतु नाम से हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी।
उक्त आशय के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने ग्वालियर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों एवं सीएमएचओ को देते हुए बताया कि मिशन संचालक एनएचएम मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचाने एवं परिजनों से मरीजों के संवाद हेतु प्रत्येक जिला चिकित्सालय परिसर में 2 माह के लिए संवाद सेतु हेल्प डेस्क स्थापित की जावे।
संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि हेल्प डेस्क हेतु मानव संसाधन की जिला स्तर से ही व्यवस्था की जावे। जिसमें जिले में कार्यरत आरबीएसके सोशल वर्कर, आरबीएसके साइटोलॉजिस्ट, आरकेएसके काउंसलर जिला चिकित्सालय में कार्यरत आईसीटीसी, आरटीआई एसडीआई वूमेन हेल्थ काउंसिल की उपलब्धता अनुसार जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क संवाद सेतु हेतु पदस्थ किया जावे।
संवाद सेतु हेल्पडेस्क के लिए टेबलेट, सिम, इंटरनेट, फर्नीचर एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता हेतु संभागीय मुख्यालय के लिए 50000 रूपए प्रति हेल्प डेस्क तथा शेष अन्य जिलों के लिए 40000 रूपए प्रति हेल्प डेस्क ई वित्त के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवंटित की गई है
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -