5 बदमाशों ने बंधक बनाकर पीटा और चाकू अड़ाकर लूट गये 39 हजार

May 08 2021

 

ग्वालियर. भूसा बेचकर अपनी ससुराल जा रहे एक ट्रक चालक को उसकी ही पत्नी, बेटे के सामने 5 बदमाशों ने बंधक बनाकर पीटा और चाकू अड़ाकर 39 हजार रूपये लूटकर ले गये। घटना शुक्रवार की रात बेहट के दंगियापुरा गांव की है। पीडि़त की पत्नी ने कुछ बदमाशों को पहचान लिया है क्योंकि वह भी इसी गांव की है। लूट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की है। घायल ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने 5 बदमाशों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और बदमाश अपने -अपने घरों से फरार हैभिंड के मौ कस्बा निवासी मुकेश कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद कुशवाह खुद का ट्रक चलाते हैं और भूसा का व्यवसाय करते हैं। बेहट थाना क्षेत्र स्थित दंगियापुरा में उसकी ससुराल है। शुक्रवार को वह उटीला के पास सौंसा गांव में भूसा बेचने आया था। लौटते समय दंगियापुरा रास्ते में पड़ता है। सोचा था कि रास्ते में ससुराल पड़ती है लौटते समय पत्नी व बच्चे को वहीं छोड़ आएगा। इसलिए वह दोनों भी उसके साथ थे। भूसा बेचने के बाद वह वापस लौट रहा था।अभी वह दंगियापुरा तिराहे से कुछ आगे पहुंचा ही था कि तभी उसका रास्ता 5 नकाबपोश युवकों ने रोका और उस पर गाय को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए उसे ट्रक से बाहर खींचकर मारपीट शुरू कर दी। 2 बदमाशों ने उस पर चाकू अड़ाकर गाड़ी की तोडफ़ोड़ कर उसकी जेब में रखे 39 हजार रुपए छीन लिए। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल मुकेश को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ लूट की FIR दर्ज कर ली हैघटना के समय मुकेश की पत्नी भी साथ थी और उसे लूट की घटना को अंजाम देने वालों में कल्ली गुर्जर, संजू गुर्जर, अशोक गुर्जर, मानसिंह राठौर और अशोक गुर्जर को पहचान लिया। पहचान के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके गांव के ही है।इसलिये उसने पहचान लिया। हमलावरों ने आते ही मारपीट की और जेब से रूपये लूटर कर ले गये। पुलिस ने लूट के बाद दविश दी है। लेकिन हमलावर