कमला प्रसाद सरस्वती शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा शासकीय चिकित्सालय मुरार में भर्ती मरीज़ों के लिए एक कूलर प्रदान किया

May 08 2021

कमला प्रसाद सरस्वती शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा शासकीय चिकित्सालय मुरार में भर्ती मरीज़ों के लिए एक कूलर प्रदान किया एवं फल का वितरण भाजपा महानगर ग्वालियर के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री कमल मखीजानी के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर  समिति की सयोजिका श्रीमती शकुंतला सिंह परिहार,सिविल सर्जन श्री डॉ डी के शर्मा जी ,भाजपा नेता श्री विरजु शिवहरे,श्री डॉ आलोक पुरोहित जी पूर्व आर एम ओ, डॉ सुनील शर्मा जी, मेट्रन ज्योति शर्मा जी, दिनेश गुप्ता जी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे