ऊर्जा मंत्री श्री तोमर पीपीई किट पहनकर पहुँचे कोविड मरीजों का हाल जानने व्यवस्थाओं के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
May 08 2021
ग्वालियर / कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और प्रभावितों के उपचार का काम पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएँ मिलें, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गत रात्रि पीपीई किट पहनकर स्वयं जेएएच चिकित्सा समूह के विभिन्न वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान पाया कि वॉर्ड ब्वॉय कई वार्डों में नहीं मिले। इसके साथ ही वार्डों में गंदगी को देखकर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही रिक्त बताए जा रहे पलंग तथा वर्तमान स्थिति में अंतर पाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। मंत्री श्री तोमर ने संभागीय आयुक्त एवं डीन मेडीकल कॉलेज ग्वालियर से कहा है कि वार्डों में वॉर्ड ब्वॉय उपलब्ध रहें। इसके साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त हो इसके लिये सभी इंतजाम किए जाएँ।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सफाई सफाई व्यवस्था में कमी तथा वार्ड ब्वॉय की अनुपस्थिति के लिये संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जेएएच अस्पताल में तैनात सभी वार्ड ब्वॉयों और सफाई कर्मियों को अस्पताल की तरफ से पास जारी किए जाएँ ताकि जनता कर्फ्यू के दौरान उन्हें अपने कर्तव्य पर पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जेएएच अस्पताल के टीबी वार्ड, न्यूरोलॉजी वार्ड, ईएण्डटी वार्ड में कोविड के भर्ती मरीजों के इलाज की व्यवस्था को देखा और वार्ड में तैनात चिकित्सकों से भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि कोविड के मरीजों का बेहतर उपचार हो, इसके साथ ही उनके मनोबल को बढ़ाने का भी प्रयास किया जाए
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -