संक्रमण की चैन को तोड़ने का दायित्व हम सबको निभाना होगा – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर डबरा, भितरवार, मोहना व घाटीगाँव के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं को और बेहतर करने में समाज के विभिन्न वर्गों का भी लें सहयोग
May 08 2021
ग्वालियर/ कोविड-19 संक्रमण की चैन को तोड़ने का दायित्व सरकार के साथ-साथ समाज के हर व्यक्ति का है। चैन को तोड़ने के लिये लागू किए गए जनता कर्फ्यू का हम सब पालन करेंगे तो कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिये जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को डबरा, भितरवार, मोहना और घाटीगाँव में स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण और कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रबंधनों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उनके साथ भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने डबरा में कोविड सेंटर, डबरा अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉकडाउन का पालन सख्ती के साथ कराया जाए। इसके साथ ही सम्पूर्ण शहर में सेनेटाइजेशन का कार्य भी नगर पालिका अमला पूरी ताकत के साथ करे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री प्रदीप कुमार शर्मा से कहा कि प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के माध्यम से कोविड कार्यकाल में पाँच माह का जो नि:शुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है उसका वितरण हर पात्र हितग्राही को हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि डबरा क्षेत्र में सभी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को पाँच माह का नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया है कि आयुष्मान कार्ड धारकों को नि:शुल्क उपचार दिलाया जाए। इस योजना में अब परिवार के किसी भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होने पर उसके पूरे परिवार को नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डबरा क्षेत्र में जिन परिवारों के पास भी आयुष्मान कार्ड हैं उन्हें कोविड का नि:शुल्क उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अस्पताल के साथ-साथ डबरा क्षेत्र में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटरों का भी अवलोकन किया और वहाँ पर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने कहा कि जहाँ संभव हो वहाँ कॉन्ट्रेक्ट बेस पर आरएमपी डॉक्टरों को रखने की व्यवस्था भी की जाए। डबरा अस्पताल में सफाई कर्मियों को समय पर वेतन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि सभी सफाई कर्मियों को समय पर वेतन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। जिन लोगों का वेतन रूका हुआ है उन्हें तत्काल वेतन दिलाने की कार्रवाई भी की जाए।
ऊर्जा मंत्री ने खुद किया सेनेटाइजेशन
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने डबरा में सेनेटाइजेशन न होने की शिकायत पर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रमुख बाजारों एवं मोहल्लों व कस्बों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाए। इसके लिये नगर पालिका बड़ी मशीनों की भी व्यवस्था करे। मंत्री श्री तोमर ने मौके पर ही नगर पालिका के अधिकारियों से सेनेटाइजेशन मशीन बुलाई और खुद पीठ पर मशीन रखकर ऊषा कॉलोनी में सेनेटाइजेशन का कार्य किया। उन्होंने इस दौरान आम जनों से भी अपील की कि अपनी सुरक्षा के लिये वे स्वयं भी अपने घरों और आस-पास सेनेटाइजेशन का कार्य करें। समाज के सभी वर्गों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये आगे बढ़कर सहयोग करने की उन्होंने अपील भी की।
भितरवार अस्पताल का किया निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इसके पश्चात भितरवार पहुँचकर भितरवार स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि भितरवार में संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। शासकीय अमले के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर संक्रमण की चैन को तोड़ने का कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि भितरवार में कोरोना जनता कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने भितरवार में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ के कोविड पॉजिटिव हो जाने से स्टाफ की कमी को देखते हुए कॉन्ट्रेक्ट बेस पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मौके से ही कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा कर भितरवार में व्यवस्थाओं को और पुख्ता करने के लिये आवश्यक प्रबंधन करने की बात भी कही।
मोहना एवं घाटीगाँव में भी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मोहना एवं घाटीगाँव पहुँचकर स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण न बढ़े, इसके लिये हर संभव प्रयास किए जाएं। गाँव-गाँव में किए जा रहे सर्वेक्षण को प्रभावी रूप से किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग भी कोविड के लक्षण वाले पाए जा रहे हैं उनको दवाओं का वितरण करने के साथ-साथ कोविड सेंटर पर लाने तथा उनकी जाँच कराने की व्यवस्था भी की जाए।
सर्वे दल की महिलाओं को मंत्री ने किया झुककर प्रणाम
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने भ्रमण के दौरान जब भितरवार के समीप एक गाँव में कुछ महिलाओं को जाते हुए देखा तो उनको रोककर पूछताछ की। महिलाओं द्वारा बताया गया कि वे कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे किल कोरोना-3 अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य कर रही हैं। सर्वेक्षण के दौरान घर-घर पहुँचकर सर्दी, खाँसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की पूछताछ करने के साथ-साथ उनकी जानकारी एकत्रित करने के कार्य में लगी हुई हैं। जिस घर में भी कोई कोविड लक्षण का व्यक्ति मिलता है उसे दवा वितरण भी कर रही हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उनसे चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और झुककर उन्हें प्रणाम किया। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आप बहुत ही पुनीत कार्य में लगी हुई हैं आपकी मेहनत से ही हम कोरोना को हरा पायेंगे