चेकिंग में पकड़ा युवक एसपी से बोला- सर, हेलमेट टूट गया जुर्माना दूंगा तो बच्चों को क्या खिलाऊंगा, फिर एसपी ने दिलवाया हेलमेट

May 07 2021

 
 
ग्वालियर। गोला का मंदिर चौराहे पर बिना हेलमेट पकड़े गए युवक का यातायात पुलिस ने चालान कर दिया। युवक का कहना था, उसका हेलमेट दो दिन पहले ही टूटा है। इस समय दुकान बंद हैं, तो वह हेलमेट कहां से लाए। युवक की स्थिति देखते हुए पुलिस कप्तान ने कहा, नियम सबके लिए बराबर है। वह मदद नहीं कर सकते। आगे से चालान ना हो, इसके लिए उन्होंने उसे हेलमेट दिलवा दिया।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी सोनू एमपीईबी में प्राइवेट वाहन चालक है। वह ड्यूटी से लौटकर वापस घर जा रहा था। वह गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंचा ही था, तभी यातायात पुलिस ने रोक लिया। दस्तावेज चेक करने के बाद हेलमेट मांगा तो उसने बताया कि दो दिन पहले ही हेलमेट टूट गया है। दुकान न खुलने के कारण वह हेलमेट खरीद नहीं पा रहा। जब पुलिस अफसरों ने चालान के लिए कहा, तो उसका कहना था कि उसकी सैलरी सिर्फ पांच हजार है रुपए। अगर वह रोजाना जुर्माना देगा, तो परिवार को क्या खिलाएगा?
एसपी से सोशल मीडिया पर शिकायत
पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस कप्तान अमित सांघी से की। कप्तान ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं। अगर वह गलती में है, तो जुर्माना अदा करे। इस पर युवक ने 250 रुपए जुर्माने के दिए। युवक की परेशानी को देखते हुए कप्तान ने उसे 10 मिनट गोला का मंदिर चौराहे पर रुकने के लिए कहा। इसी बीच एक जवान नया हेलमेट लेकर युवक के पास पहुंचा और उसे सौंप दिया