समिति ने बांटे ग्लूकोज और एनर्जी ड्रिंक के पैकेट

May 07 2021

 
 
ग्वालियर। सिद्धि मानव सेवा समिति के द्वारा कई दिनों से निरंतर कार्य चल रहे है। जिसमे अस्पतालों में भोजन वितरण, जानवरों का इलाज, स्वास्थ समन्धित जानकारियां और पक्षियों के लिए से दाना व पानी के सकोरे रखना आदि इन कामो को सोशल मीडिया द्वारा कई लोग प्रभावित हुए।
मनीष जौहरी की तरफ से अस्पतालों में ग्लूकोज और एनर्जी ड्रिंक के पैकेट बंटवाएं गए। यह सेवा सभी को वितरित की गई मरीजों से लेकर डॉक्टर और बाहर से आए हुए लोगों को भी यह सेवा दी गयी। सेवा में मौजूद रहे सिद्धि मानव सेवा समिति के अध्यक्ष आकाश बंसल, सचिव भूपेंद्र माहौर, करण सिंह पाल, योगेश अग्रवाल, जीतू दंडोतिया, गौरव राणा, मोनू तिवारी, हेमलता लक्षकार आदि सभी लोगों के सहयोग से यह कार्य कराया गया