जरूरतमंदो को वितरित किया स्वल्पाहार

May 07 2021

 
 
ग्वालियर। दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति जरूरतमंद लोगों को ग्लूकोस, ठंडा पानी, बिस्किट, फल आदि वितरित किये गए। गुरूवार को समिति द्वारा हजीरा से होते हुए किलागेट, साईबाबा मंदिर, फूलबाग, पड़ाव, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ओर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर आदि जगहों पर जा जाकर हमारे लिए दिन रात खड़े पुलिस प्रशाशन एवं जरूरत मन्द लोगों को ग्लूकोस बिस्किट ठंडा पानी स्वल्पाहार आदि वितरित किया। आज की सेवा में ओमवीर सिंह तोमर, अनिकेत यादव, यशराज, मुस्कान, स्वाति, कृष्णा सर, विनोद तोमर, आशीष उपस्तिथ रहे