ग्रामीण क्षेत्रों में काढ़े के पैकेट का किया वितरण

May 04 2021

ग्वालियर। माधव महाविद्यालय की एनएसएस द्वारा काढ़ा वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। कोविड-19 के समय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना आवश्यक है जिसके लिये माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा काढे के पैकेटों का वितरण कर सुरक्षित रखने का संदेश स्वयंसेवकों द्वारा दिया गया। यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में काढा बांटने का वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के नेतृत्व किया गया।
कोरोना की भयावक स्थिति अनलॉक के समय देखी जा रही है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩा एक चिंता की बात है। ऐसे में इयुनिटी पॉवर बढ़ाना स्वयं एवं परिवार के लिये आवश्यक है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि ऐसा भयावक समय शायद जीवन में ना आये परन्तु यदि आता है तो इसे हम सभी लोगों को मिलकर सामना करना चाहिए। कोरोना से बचाव सिर्फ जागरूकता है। जागरूकता के द्वारा ही हम अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं। एन.एस.एस. माधव महाविद्यालय ग्वालियर इस प्रकार के कई जागरूकता कार्य शहर में कर रही है। कार्यक्रम में अंकुश अरोरा, अनिरूद्ध शर्मा, यश किरार, पूर्वी मोरगावकर, हेमन्त मांझी, अभय राणा, अनुभव दीक्षित, तरूण रोहिरा, अंजली, अंकुर चौरसिया, योगेश्वर माहोर, आदित्य आठले आदि लोग उपस्थित थे।