दिनदहाडे एसपी ऑफिस के पीछे प्रॉपर्टी व्यापारी के घर से 30 लाख चोरी, 45 सोने की ज्वेलरी, एक डायमंड अंगूठी और 10 लाख नगद चोरी

Mar 21 2021

ग्वालियर. शहर में चोर गिरोह के हौंसले कितने बुलंद है कि इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एसपी कार्यालय के पीछे पटेलनगर में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं चोर गिरोह एक प्रॉपर्टी व्यापारी के मकान के ताले चटका कर महज 60 मिनट में 45 तौला सोना, 10 लाख रूपये नगद और डायमंड रिंग समेत 30 लाख रूपये का माल समेट कर भाग गया। चोरी की घटना शनिवार की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की कैलाशबिहार की है। चोर ने अंदर से चटकनी लगा ली थी तो दरवाजा खोलने के लिये परिवारजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चोरी का पता शाम को परिवार के लौटने के बाद पता चला। अन्दर सामान बिखरा हुआ पड़ा देखकर तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद शनिवार की रात को चोरी का मामला दर्ज किया गया। चोरों का पता लगाने

क्या है पूरा मामला
सिटीसेंटर स्थित एसपी ऑफिस के पीछे कैलाशबिहार में एच-840 निवासी धर्मेश बुकोलिया पुत्र ज्ञानप्रकाश बुकोलिया प्रॉपटी व्यापारी है। शनिवार को वह अपने दोस्त महेन्द्र खत्री के साथ किसी काम से महेन्द्रा कम्पनी के शोरूम स्थित नाका चंद्रवदनी गये हुए थे। घर पर धर्मेश की पत्नी दीपा अकेली थी। दोपहर लगभग 3 बजे दीपा घर को ताला लगाकर बाजारी खरीददारी करने के लिये निकल गयी थी। शाम को 4 बजे जब वह वापिस लौटी तो देखा कि मुख्य दरवाजे के लॉक में चाबी नहीं लग रही थी। गेट अन्दर से लॉक था। इस पर वह घबरा गयी और पति धर्मेश बुकोलिया खबर की और वह तत्काल घर पहुंचे। धर्मेश और महेन्द्र ने धक्का मारकर दरवाजा खोला। अन्दर देखा तो पूरे घर में सामान फैला हुआ पड़ा था। धर्मेश ने अपने कमरे में देखा तो वहां 3 अलमारी के लॉक टूटे हुए थे उसमें रखी ज्वेलरी, नगदी गायब थे। घटना की खबर मिलते थाना विश्वविद्यालय के टीआई रामनरेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद रात को चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
यह ज्वेलरी गायब मिली
धर्मेश बुकोलिया ने पुलिस को बताया कि उसके कमरे की अलमारी में 10 लाख रूपये नगद रखे हुए थे जो उनको किसी को देना थे वह भी गायब थे और उसके अलावा दीपा ने बताया कि अलमारी में रखे उसकी ज्वेलरी चोरी हो गयी जो इस तरह से हैं 2 तौला सोने का हाथफूल, 4 तौला सोने के 2 कंगन, 1 तोला की 4 चेन, एक बड़ी चेन 5 तौला सोने की, 10 तौला सोने का बड़ा हार, 5 अंगूटी 5 तौला, 3 जोड़ी कान के बाले, 3 तौला सोने के 2 मंगलसूत्र करीब 10 तौला और एक डायमण्ड अंगूठी चोरी गयी ज्वेलरी में शामिल हैं।
एसपी ऑफिस के पीछे की घटना छिपाती है पुलिस
दिनदहाड़े एसपी ऑफिस के ठीक पीछे पॉश कॉलोनी कैलाशबिहार नगर में इतनी बड़ी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। थाना विश्वविद्यालय पुलिस भी इसी चक्कर में मीडिया से इस मामले को छिपाती रहीं। एसपी ग्वालियर ने पुलिस अधिकारियों को तत्काल इस चोरी के मामले में खुलासा करने के निर्देश दिये हैं।
चोरों के टारगेट पर सिटीसेंटर
सिटीसेंटर के कैलाशबिहार और पटेलनगर में यह पहली घटना नहीं है लगातार कैलाशबिहार और पटेलनगर चोरों के निशाने पर है। इससे पहले भी कई बड़ी चोरियों की वारदात हो चुकी है। पिछले माह ही प्रॉपर्टी व्यापारी के घर पर पेइंग गेस्ट बनकर आयी महिला 20 लाख रूपये का सोना और नगदी चोरी कर ले गयी थी