रिटायर्ड एसपी से कांग्रेस नेता बोला अब आया तो मरबा कर फिकवा दूंगा रेत खदान में पार्टनर बनाने का दिया था लालच
Mar 21 2021
ग्वालियर. ईओडब्लयू से सेवानिवृत्त एसपी को उनके ही 2 पार्टनगर रेत खदान में साझेदारी का सपना दिखाकर 33 लाख 35 हजार रूपये ठग लिये और जब रिटायर्ड एसपी ईओडब्ल्यू रेत व्यापारियों के यहां अपने रूपये मांगने पहुचे तो आरोपियों का कहना कि अब वापिस यहां मत आ जाना नही ंतो मरवाकर फिंकवा दूंगा। घटना की शिकायत रिटायर्ड एसपी छतरपुर एसपी के पास पहुंचने तो उन्होंने भी सहयोग नहीं किया। इसके बाद घटना की शिकायत रिटायर्ड एसपी ने थाना विश्वविद्यालय में में की है। जांच के बाद पुलिस ने उनको ठगने वाले दोनों व्यापारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। घटना शहर के बंलवंत नगर थाटीपुर में वर्ष 2017 से 2021 के बीच की है।
क्या है पूरा मामला
शहर के थाटीपुर स्थित ई-77 बलवंत नगर निवासी 69 वर्षीय ओमप्रकाश मित्तल ईओडब्ल्यू से रिटायर्ड एसपी है। 9 वर्ष पूर्व वह ग्वालियर से ही रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने पुलिस की गयी शिकायत में बताया कि वह छतरपुर जुड़ीपुर निवासी राजकुमार पुत्र रामअवतार पटेल से पूर्व से परिचित हैं। रामकुमार उनके बेटे पीयूष मित्तल के साथ फर्म राज कंस्ट्रªशन में पार्टनगर हैं। उसमें ओपी मित्तल भी साझेदार हैं। वर्ष 2017 में राजकुमार अपने बड़े भाई सुरेन्द्र पटेल के साथ आया था, सुरेन्द्र पटेल शासकीय कर्मचारी है और उसने बताया कि एक बड़ी रेत की खदान का ठेका उन्हें मिल रहा है। वह उन्हें उसमें पार्टनर बना सकते हैं। ऐसे में ओपी मित्तल भी तैयार हो गये। बदले में तय हुआ है कि रिटायर्ड एसपी ईओडब्ल्यू उन्हें 33 लाख 35 हजार रूपये अभी दे दें। शेष रकम वह स्वयं लगायेंगे और उनका कंपनी में हिस्सा होगा और हर माह लाखों की आय होगी।
अब यहां आया तो मरवा कर फिकवां देंगे
जब रूपये के लिये 3 वर्ष से अधिक समय हो गया तो आरोपी ने रेत व्यापारियों ने फोन रिसीव करना ही बन्द कर दिया और इस पर रिटायर्ड एसपी ईओडब्ल्यू उनके घर पर पहुंचे तो राजकुमार और सुरेन्द्र ने कहा कि कौन से पैसे। तुमसे हमने कोई रूपये नहीं हैं। अब वापिस यहां आया तो तुझे मार कर कहीं फिकवा देंगे। इसके बाद रिटायर्ड एसपी ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपिया की गिरफ्तारी की जायेगी।
हर माह 2 लाख रूपये का होगा लाभ
दोनों कारोबारियों ने रिटायर्ड एसपी ईओडब्ल्यू को हर माह 2 लाख रूपये देने का वादा किया था। ओपी मित्तल ने अपने विभिन्न बैंक खातों से आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिये 33 लाख 35 हजार रूपये राजकुमार और सुरेन्द्र के खाते में जमा करा दिये थे पर इसके बाद न तो रकम वापिस मिली न ही हर माह 2 लाख रूपये का फायदा मिला। पहले बात करने पर दोनों कारोबारी कहते रहे कि रेत खदान ठेके का काम अभी लटक गया और इसके बाद आज कल की कहकर टालते रहें
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के लिए दीं शुभकामनाएं
उज्जैन में साकार होगी प्रधानमंत्री श्री मोदी की मेडिसिटी की परिकल्पना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
ड्रग कानून प्रवर्तन के लिए भोपाल में चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में एनसीसी का महत्वपूर्ण योगदान : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -