शहर की तर्ज पर सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा में घर-घर नल की टोंटी से मिलेगा पानी भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण में शहरों जैसी शिक्षा देने के लिये खुलेंगे दो मॉडल स्कूल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने तीन नल-जल योजनाओं सहित लगभग 4 करोड़ लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Mar 21 2021

 

 

ग्वालियर शहर की तरह  सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा गाँव में घर-घर नल से पानी पहुँचेगा। सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत शहर की तर्ज पर गाँवों में भी नल से पेयजल मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इस पर अमल भी शुरू हो गया है। सरकार के इस निर्णय से खासकर माताओं-बहिनों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब हैंडपंप से पानी ढोने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यह बात प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्रामीण नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन करते समय कही। श्री कुशवाह ने रविवार को सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा पहुँचकर तीनों गाँवों की नल-जल योजनाओं की आधार शिला रखी। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल स्कूल (उत्कृष्ट विद्यालय) खोले जायेंगे। प्रदेश सरकार की सीएम राईज योजना के तहत खुलने जा रहे इन मॉडल स्कूलों में शहरों की तर्ज पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी। साथ ही स्कूलों में बच्चों के आने-जाने के लिये वाहन व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जायेगी। श्री कुशवाह ने सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा में अलग-अलग आयोजित हुए कार्यक्रमों में  नल-जल योजनाओं सहित करीबन 3 करोड 95 लाख रुपए लागत के 28 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया । इन विकास कार्यों में सीमेंट-कंक्रीट सड़कें, सामुदायिक भवन, चेक डेम, नाला निर्माण, चबूतरा एवं सार्वजनिक भवनों की वाउंड्रीवाल इत्यादि कार्य शामिल हैं। श्री कुशवाह इन गाँवों में आयोजित हुए जन समस्या समाधान शिविरों में भी शामिल हुए।राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने ग्राम निरावली में श्मशान घाट रोड का निर्माण एवं यहाँ की नट का पुरा बस्ती को आबादी क्षेत्र घोषित करने का भरोसा ग्रामीणों को दिलायान कार्यक्रमों में सर्वश्री रमेश शर्मा, दीवान सिंह गुर्जर, केशव सिंह व अरविंद राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं एसडीएम मुरार श्री एच बी शर्मा व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थेन कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पणग्राम पंचायत सिगौरा : नल-जल योजना, नाला खुदाई एवं जल संरचना की बाउण्ड्रीवॉल, आरसीसी नाला निर्माण, पाँच सीसी रोड़ निर्माण एवं चबूतरा निर्माण ग्राम पंचायत निरावली : दो नल जल योजनायें, स्वच्छता परिसर, सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण ।

ग्राम पंचायत मुख्तयारपुरा : नलजल योजना ग्राम फुले का पुरा व ग्राम तोर, 7 सीसी रोड़ निर्माण, शौचालय निर्माण, लूज बोल्डर निर्माण, चैकडेम निर्माण एवं कन्टूर ट्रेंच निर्माण