पर्यटन की दृष्टि से होगा स्वर्णरेखा का विकास स्वर्णरेखा रिवर्फ़्रंट डिवेलप्मेंट के अंतर्गत आकर्षण केंद्र विकसित करने के लिये निगम कमिश्नर द्वारा किया गया निरीक्षण

Feb 16 2021

 

ग्वालियर। शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा अनेक परियोजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी क्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी अब स्वर्णरेखा नदी के एक भाग को रिवरफ़्रंट डिवेलप्मेंट परियोजना के अंतर्गत विकसित करेगा। शहरवासियों व पर्यटकों को ओपन रेक्रीएशन स्पेस उपलब्ध कराने में यह रिवरफ़्रंट अहम भूमिका निभाएगा। इस परियोजना के लिए गुरुद्वारा पुल से लेकर महारानी लक्ष्मी बाई समाधि के समीप गेट तक का स्ट्रेच चिन्हित किया गया है। मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर श्री शिवम वर्मा द्वारा स्वर्णरेखा रिवर्फ़्रंट डिवेलप्मेंट के लिए प्रस्तावित स्थल का दौरा किया गया। निरिक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री आर एल एस मौर्य , सहायक यंत्री श्री आर के शुक्ला, नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव उपस्थित थे। निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा नें निरिक्षण के दौरान निर्देश दिये कि शहर के बीचो बीच यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण है और स्मार्ट सिटी और नगर निगम मिलकर इस क्षेत्र के सोन्द्रीयकरण सहीत नहर में साफ पानी लाने के लिये व्यापक कार्ययोजना बनाकर इसको विकसित करे। श्री वर्मा नें निर्देश दिये कि अगले दो दिन में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारी मिलकर इसके सोन्द्रीयकरण सहित नहर में साफ पानी कैसे लाया जा सकता है। इसको लेकर एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। जिसके बाद इस क्षेत्र को सैलानियो के लिये पर्यटन की दृष्टी से विकास किया जा सके।