फर्जी बिल लगाकर सेल्समैन ने कंपनी को लगाई लाखों की चपत

Feb 16 2021


ग्वालियर। फर्जी बिल लगाकर एक सेल्समैन ने कंपनी को लाखों रुपए की चपत लगा दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है। घटना का पता उस समय चला जब बिलों के पैमेंट नहीं हुए तो जानकारी जुटाई तो ठगी का खुलासा हुआ। कई बार सेल्समैन से संपर्क किया, लेकिन कोई सकारात्मक जबाव नहीं मिला। ठगी का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
डीबी सिटी निवासी पवन कालरा पुत्र मदनलाल कालरा पेशे से व्यवसायी हैं और उनका टायरों का व्यवसाय हैं। कारोबार के लिए उन्होंने रोशनी घर के पास एमपी टायर्स प्रायवेट लिमिटेड के नाम से कार्यालय है तथा ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम बनाया हुआ है। उनकी कंपनी में करीब तीन दर्जन कर्मचारी है। जिसमें निखिल पुत्र सत्यनारायण दुबे निवासी लखेरा गली सेल्समैन का काम करता है। पिछले काफी समय से वह यहां पर पदस्थ होने के कारण विश्वसनीय था और करीब एक साल से उसने फर्जी बिल लगाकर माल की सप्लाई करता रहा और अब जब कंपनी का हिसाब- किताब मिलाया गया तो पता चला करीब 15 लाख रुपए का बिल गड़बड़ मिला। जांच की तो पता चला कि लगे है फर्जी बिल गड़बड़ी का पता चलते ही कंपनी ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि करीब दो दर्जन से ज्यादा डिलेवरी निखिल दुबे ने की है, उन पार्टी का पैमेंट नहीं आया है। इसका पता चलते ही जिनके पास माल पहुंचाया गया था, वहां पर जानकारी की तो पता चला कि उन्होंने ना तो ऑर्डर दिया और ना ही उनके यहां पर माल आया। इसका पता चलते ही जब बिल चेक किए तो पता चला कि सभी बिल फर्जी है।
इसका पता चलते ही पीडि़त ने निखिल से संपर्क किया तो वह टालमटोलकरता रहा। काफी समय बीतने पर पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पीडि़त ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते उसने संक्रमण के चलते ऑफिस आना कम किया तो इसी बीच आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। मामले का खुलासा होने के बाद जब भी उससे रकम की मांग की जाती वह जल्द ही देने का वादा करता, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसने रकम नहीं लौटाई तो मामले की शिकायत की