गर्मी आई नहीं, नलों से टपकने लगा गंदा पानी, लोग परेशान

Feb 16 2021


ग्वालियर। शहर में इन दिनों जल उपभोक्ता डबल मार झेल रहे हैं, उनके घर पहुंचकर बिल वसूली की जा रही है, इस तरह निगम द्वारा उपभोक्ताओं की जेब से पैसा निकालने का काम तो दोनों हाथ से किया जा रहा है, लेकिन इसके एवज में लोगों को साफ पानी तक नगर निगम नहीं दिला पा रहा। निगम के इस रवैए ने गर्मी से पहले ही लोगों को परेशान करके रख दिया है, यह हालात तब हैं, जबकि बीते साल पानी साफ करने के नाम पर निगम द्वारा लाखों रुपए न सिर्फ स्थानीय स्तर पर खर्च किए गए थे, बल्कि बाहर से विशेषज्ञ तक बुलाए गए थे, जिन्हे मोटा पैसा दिया गया था।
गेंडे वाली सड़क,मेवती मौहल्ला, झाड़ू वाला मौहल्ला, बहोड़ापुर के कई क्षेत्र, नादरिया माता, सिंकदर कंपू, गेंडे वाली सड़क ऐसे क्षेत्र हैं, जहां नलों से गेदा पानी आ रहा है, इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन हुआ कुछ नहीं।
जहां गंदे और पीले पानी की समस्या को लेकर बीते साल जमकर धमाल मचा था और पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर निगम अधिकारियों के साथ हर रोज अलग-अलग जगह पहुंच रहे थे, इसके बाद निगम ने नागपुर तक से विशेषज्ञ बुलाए थे, वह सैंपल भी ले गए थे, लेकिन इस साल फिर वही हालात हैं।
1000 तक के बिल लगभग सभी को दिए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश में पेनल्टी भी जुड़ी हुई है, जब लोग बिलों की शिकायत लेकर पीएचई के दफ्तर पहुंच रहे हैं तो उन्हें साफ का जा रहा है कि बाद में देख लेंगे लेकिन पहले तो पूरा ही बिल जमा करो, वरना लक्ष्मीगंज के नयापुरा, गेंडे वाली सड़क, नई सड़क सूबे की गोठ व ब्रज विहार कॉलोनी में 1 दर्जन से अधिक लोगों के कनेक्शन काट दिए गए