फायरिंग करने वाले रायफल सहित दबोचे

Feb 16 2021


ग्वालियर। डीपी पर तार डालने पर हुए विवाद में लायसेंसी रायफल से फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दबोच लिया है और उनसे वारदात में प्रयुक्त रायफल भी बरामद की है। पुरानी छावनी थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि रोज स्टोन पार्क इलाका निवासी असलम खान पर तीन बदमाशों सत्येन्द्र गौर, आकाश रावत, शत्रुघन रावत से विवाद हो गया और विवाद के बाद सत्येन्द्र, आकाश व शत्रुघन ने असलम की मारपीट कर फायरिंग की थी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया था। वारदात के बाद से ही आरोपी फरारचल रहे थे। सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आए हुए है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को दबोच कर उनसे वारदात में प्रयुक्त लायसेंसी रायफल भी जब्त की है।
बदमाशों ने छात्र को पीटा
तड़के तीन बजे चाय पीने आए एक छात्र की तीन अज्ञात बदमाशोंं ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी। जब दोस्त बचाने आया तो आरोपियों ने उसे पत्थर मार दिया। जिससे उसका सर फट गया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के एंबीयंस होटल के पास तड़के तीन बजे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
पड़ाव थाना पुलिस ने बताया कि पिण्टो पार्क निवासी वंश दुबे पुत्र सुनील दुबे छात्र है और तड़के तीन बजे अपने दोस्त के साथ एंबीयंस होटल के पास चाय पीने आया था। अभी वह चाय के ठेले पर पहुंचे ही थे कि तभी तीन युवक वहां पर पहुंचे और वंश को गाली देने लगे। जब वंश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी। घटना का पता चलते ही वंश का मित्र उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसको पत्थर मार दिया और भाग गए। घटना कापता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर कौन थे और किस कारण मारपीट की है, इसका पता नहीं चला है, साथ ही छात्र का कहना है कि उसकी किसी से ना तो दुश्मनी है और ना ही विवाद हुआ है