22 लाख की अवैध शराब पकड़ी

Feb 16 2021


ग्वालियर। प्रशासन की तमाम कार्रवाईयों के बाद भी शहर व उसके आसपास अवैध शराब बनाने का काम धड़ल्ले से जारी है। इस जहर को पीकर कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। जहर बनाने वाले इस माफिया से प्रशासन मुस्तैदी सेनिपट रहा है। मुखबिर की सूचना पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक टीम को मौके पर भेजा तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोल रूम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौर एवं एसएएफ डबरा के ऑफिसर कृपाल सिंह तोमर के सहयोग से आबकारी उप निरीक्षक आमीन खान के नेतृत्व मे ग्राम बेलखेड़ा, लाल ढाडा, चक कटना (दुबाह) पर कार्रवाई की गई जिसमें लगभग 80 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 45000 किलोग्राम गुड लहान जप्त की गई जिसकी कुल अनुमानित कीमत 22,50,000 रुपए आंकी गई है। गुड लहान का मौके पर सैंपल लिया जाकर गुड लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई में 5 अज्ञात प्रकरण कायम किए गए। इस कार्रवाई मे आबकारी उप निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय एवं आबकारी उपनिरीक्षक सपना यादव, प्रधान आबकारी आरक्षक शिवनंदन शर्मा, सुरेश पाराशर, नरेश चौहान, सुनील सिंह, सुरेंद्र सोलंकी, राजेंद्र अहिरवार, प्रकाश शखावत, रवि, भरतसिंह, रनवीर सिंह गुर्जर, राजेन्द्र जोनवार, शिवराज सिंह गुर्जर, रतन यादव, शिवराज कदम, बृजेश नागर, सत्यनारायण इंदौरिया, अंजू खोईया, नर्मदा जाटव आबकारी आरक्षक, सुनील सिंह राजावत, पंकज, राकेश, पर्वत राय, अमर सिंह आदि शामिल थे।