बसंत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Feb 16 2021

                               


ग्वालियर। स्वीट वुमेन्स क्लब की और से बसंत महोत्सव का आयोजन महाराजा की छत्री पर किया गया । जहां सभी महिलाओं ने पीले परिधान और ओरिजिनल फ्लावर  के गहनो से खुबसूरती को निखारा। छत्री प्रांगण मे  बहुत ही उमंग और हर्षोल्लास का माहौल तैयार किया यहां महिलाएं तरह-तरह के स्वादिष्ट पीले व्यंजन बना कर लाए जिसमें खास केसरिया पुलाव रहा । तरह तरह की गेम खेल कर दो-तीन घंटे का समय व्यतीत किया जिसमें महिलाओं ने ताश के पत्ते हाउजी और भी आकर्षक गेम खेले। म्यूजिक पर मस्ती भरे सॉन्ग पर  महिलाओ ने डांस करते हुए बसंत के आगमन का स्वागत किया।  क्लब की  अध्यक्षा श्रीमती रेखा बंसल ने बसंत क्वीन का ताज रश्मि वर्मा को पहनाया बेस्ट  ड्रेस अप का पुरस्कार सुजाता यदुवंशी को दिया गया और सभी को  सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए प्रोग्राम  में उपस्थित रहे हेमलता, ममता  सुजाता, कंचन, अनुराधा, रश्मि, चंचल, नीरज, नेहा और भी अन्य सदस्य प्रोग्राम का समापन हेमलता ने सभी का आभार व्यक्त करके किया