बसंत पंचमी एवं पाठ्यसामग्री "वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित

Feb 16 2021



ग्वालियर। कर्तव्य जन सामाजिक संस्था की ओर से "बसंत पंचमी एवं पाठ्य सामग्री  "वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन सिकन्दर कम्पू पर किया गया जिसमें 200 बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया तथा बच्चों को नैतिक शिक्षा, गुड़ टच बेड टच अद्वि के बारे में संस्था की ओर से बताया गया मुख्य अतिथि डॉ सतीश सिंह सिकरबार  ने बच्चों को अपनी पढ़ाई को अच्छे तरीके से पडऩे एवं शिक्षक द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन मे उतारने के लिए कहा तथा अतिथि खुशवु गुप्ता ने बताया कि वसन्त पंचमी विद्या की देवी सरस्वती जी की उपासना के लिए बनाए गया जिनकी उपासना करने से बच्चों के जीवन मे विद्या का प्रसार होता है इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रवर, शार्पनर, बिस्कुट, चिप्स आदि सामग्री प्रदान की गई, साथ कि संस्था की ओर से उपाध्यक्ष के रूप में आरती गौतम, वार्ड अध्यक्ष-49 से पूनम ढिल्लो एवं वार्ड अध्यक्ष-02 से दीपिका खत्री को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सतीश सिंह सिकरवार, विशिष्ट अतिथि श्रीमती खुशबू गुप्ता, डॉ वीणा प्रधान, प्रहलाद ब्रह्मा कुमारी प्रभारी, ओम प्रकाश शर्मा, अर्पित शर्मा, अनिता ओडिय़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष शैलजा शर्मा, आभार पवन शर्मा, संदीप शर्मा एवं संस्था के सदस्य सोनल पाल ,नीतू निगोतिया, सपना पाल, संगीता पाल, मल्लिका गुत्ता, नेहा शर्मा, ओम शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे