स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने किया कार्यों का निरीक्षण

Feb 16 2021



ग्वालियर। इस माह के अंत तक हर हला में अधूरे काम पूरे हो जाने चाहिए, कार्य में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह समझाइश   महाराज बाड़ा और इसके आसपास तैयार हो रहे हैरिटैज इमारतों के कायाकल्प व नए विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह ने दिए। सीईओ ने अचानक ही कुछ अधिकारियों के साथ बाड़े पहुंच गईं, इससे पहले किसी को यह जानकारी नहीं थी कि वह किस मकसद से निरीक्षण पर निकली हैं।
यहां हैरिटेज इमारतों के साथ ही बाड़े पर लगाई गईं फसाड लाइटों की सुरक्षा का क्या इंतजाम है, इसकी जानकारी लेने के साथ ही यह निर्देश भी दिए कि इसके लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था की जाए। यहां से वह सेंट्रल लायब्रेरी का भी निरीक्षण करने पहुंचा, यहां ई लायब्रेरी तैयार की जा रही है।
यहां से सीईओ सिंह पुराने कलेक्ट्रेट परसिर में तैयार की जा रही स्मार्ट पार्किंग के काम को भी देखने पहुंचीं। यहां सैकड़ों वाहन एक साथ पार्क किए जा सकेंगे। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से कहा कि यहां पार्किंग बनने के बाद यातायात किस तरह से संचालित होगा और वाहनों की एंट्री व एक्सिट किस तरह से होगी, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि इसके तैयार होने के बाद कोई भी वाहन बाड़े पर प्रवेश नहीं करेगा, वहीं यात्री वाहनों को कहां से निकाला जाएगा, यह भी सुनिश्चित करें।
पहुंची डिजीटल संग्रहालय
जयति सिंह सबसे पहले डिजीटल संग्रहालय स्काउट गोरखी पहुंचीं और यहां तैयार किए जा रहे तारामंडल का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हे ढिलाई दिखी तो उन्होने नाराजगी जता दी और मौके पर मौजूद स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से साफ कहा कि काम लंबा न खिचे, बल्कि इस माह के अंत तक हर हाल में यह तारा मंडल तैयार हो जाए, ताकि पर्यटक संग्रहालय देखने के लिए आकर्षित हों। उल्लेखनीय है कि डिजीटल संग्रहालय पहले ही लोकार्पित हो चुका है, जिसे पसंद भी किया जा रहा है