गरीब बच्चों की मदद करने सामने आए समाजसेवी ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने युवाओं ने बांटे स्मार्टफोन

Feb 03 2021


ग्वालियर। कोरोना महामारी के बीच प्रभावित हुए विद्यालयों के कारण आम छात्र को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि उनके पास स्मार्ट फोन नहीं थे। ऐसे में शहर में रहने वाले कुछ समाजसेवी युवाओं ने गरीब छात्रों की इस कठिनाई को दूर करने का प्रयास किया है। इन गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का जिम्मा उठाते हुए शहर के युवाओं ने स्मार्ट मोबाइल वितरण किये। यह सभी युवा प्रन्यास डेवलपमेंट फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। जिसके संस्थापक इसी शहर के युवा और आईआईटी मुंबई के छात्र रहे राहुल शर्मा हैं।
प्रन्यास डेवलपमेंट फाउंडेशन ने देश भर में ऐसे बच्चे जो मोबाइल न होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं। उनको मोबाइल देकर पढऩे में मदद की। इस संस्था का उद्देश्य सभी वर्ग के बच्चों को उनकी शिक्षा पूर्ण करने में मदद करना है। इस उद्देश्य के चलते यह संस्था देश के अलग-अलग शहरों (ग्वालियर, मुंबई, लखनऊ) में मोबाइल वितरण का कार्यक्रम चला रहा है।