लालटिपारा आदर्श गौशाला प्रदेश की अच्छी गौशालाओं में से एक है, गौशाला को व्यवस्थित रखने एवं गौ-माता के उचित रखरखाव के लिए

Jan 13 2021

नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित की जा रही लालटिपारा आदर्श गौशाला प्रदेश की अच्छी गौशालाओं में से एक है, गौशाला को व्यवस्थित रखने एवं गौ-माता के उचित रखरखाव के लिए शहर के नागरिकों का भी सहयोग आवश्यक है, इसलिए शहरवासी एवं सामाजिक संगठन गौशाला विकास के लिए सहयोग के लिए आगे आएं।
         निगमायुक्त श्री वर्मा ने गौशाला में निरीक्षण के दौरान गौशाला द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उदपादों की भी जानकारी ली तथा उन्हें प्रमोट करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए तथा आम नागरिकों को गौशाला से जोडने के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न प्रयास करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, नोडल अधिकारी गौशाला श्री केशव ंिसह चैहान, गौशाला के प्रभारी श्री राजेन्द्र गुर्जर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।