सर्व स्वसहायता समूह की महिलाओं ने किया निगमायुक्त श्री षिवम वर्मा का सम्मान

Jan 13 2021


ग्वालियर दिनांक 13 जनवरी 2021- सर्व स्वसहायता समूह की महिला कार्यकर्ताओं दीदियों द्वारा बुधवार को संभागीय ग्रामीण हाट बाजार फूलबाग में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व जिला पंचायत सीईओ एवं वर्तमान निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा का सम्मान कर जिला पंचायत सीईओ ग्वालियर रहते हुए उनके द्वारा स्व सहायता समूहों को स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी आईएएस एवं सहायक सीईओ श्री विजय दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
        सर्व स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा बताया गया कि श्री शिवम वर्मा द्वारा जिला पंचायत सीईओ ग्वालियर रहते हुए एनआरएलएम योजना अंतर्गत लगभग 3000 स्व सहायता समूहों का गठन कर लगभग 33 हजार ग्रामीण महिलाओं को बैंक से ऋण दिलवाकर विभिन्न प्रकार के राजगार उपलब्ध कराए गए। लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मास्क एवं सैनीटाइजर का निर्माण कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को रोजगार दिलाने व स्थापित करने के लिए जो प्रयास किए हैं, वह बहुत ही सराहनीय हैं। निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिविल सर्विसेज में आने का उददेश्य पीडितजन की सेवा ही है और में हमेशा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं एवं रोजगार व विकास के लिए प्रयास करता रहूंगा