सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से साफ होने वाले पानी की शुद्वता की जानकारी आमजनों तक पंहुचाएं: निगमायुक्त निगमायुक्त ने किया गौषाला का निरीक्षण, दिए निर्देष
Jan 13 2021
ग्वालियर दिनांक 13 जनवरी 2021- लालटिपारा गौशाला परिसर में बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीट होने वाले पानी की शुद्वता की जानकारी शहर के विभिन्न स्थानों प्रमुख स्थानों पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाई जाए। जिससे आमजन जागरुक हो सकें। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा ने बुधवार को लालटिपारा गौशाला में निरीक्षण के दौरान सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त श्री वर्मा ने गौशाला के निरीक्षण के दौरान उसी परिसर में बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को देखा तथा पास में ही बने पार्क का भी अवलोकन कर पार्क को इससे जोडने के निर्देश दिए। वहीं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं गौशाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित की जा रही लालटिपारा आदर्श गौशाला प्रदेश की अच्छी गौशालाओं में से एक है, गौशाला को व्यवस्थित रखने एवं गौ-माता के उचित रखरखाव के लिए शहर के नागरिकों का भी सहयोग आवश्यक है, इसलिए शहरवासी एवं सामाजिक संगठन गौशाला विकास के लिए सहयोग के लिए आगे आएं।
निगमायुक्त श्री वर्मा ने गौशाला में निरीक्षण के दौरान गौशाला द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उदपादों की भी जानकारी ली तथा उन्हें प्रमोट करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए तथा आम नागरिकों को गौशाला से जोडने के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न प्रयास करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, नोडल अधिकारी गौशाला श्री केशव ंिसह चैहान, गौशाला के प्रभारी श्री राजेन्द्र गुर्जर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
सामाजिक चुनौतियों के समाधान के लिए शिक्षक आगे आयें : राज्यपाल श्री पटेल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को दीं राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को दीं ओणम की शुभकामनाएं
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -