किसानों का भुगतान न करना एवं खराब धान खरीदना दो समिति प्रबंधकों को भारी पड़ा कलेक्टर ने हरसी व गोहिंदा सहकारी समितियों के प्रबंधकों की जमीन अधिग्रहीत करने के दिए निर्देश
Jan 11 2021
ग्वालियर समर्थन मूल्य पर धान बेचकर गए किसानों को भुगतान न करना और अमानक धान खरीदना दो समितियों के प्रबंधकों को भारी पड़ा है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन समिति प्रबंधकों की जमीन का अधिग्रहण करने और दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने यह निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि हरसी सोसायटी के समिति प्रबंधक द्वारा 11 किसानों को 18 लाख रूपए का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे किसान परेशान हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोसायटी प्रबंधक जगदीश यादव की निजी जमीन का अधिग्रहण कर एपेक्स बैंक के नाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एपेक्स बैंक से संबंधित किसानों का भुगतान कराने को कहा है। उन्होंने समिति प्रबंधक के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है।
इसी तरह सहकारी संस्था गोहिंदा के प्रबंधक मदन तिवारी द्वारा 2 हजार क्विंटल खराब धान की खरीदकर सोसायटी में जमा कराया गया। जाँच में यह धान अमानक पाया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मदन तिवारी की निजी जमीन का अधिग्रहण शासन हित में करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में जोर देकर कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी कदापि बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों के सभी तरह के भुगतान में कतई देरी न हो अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में सीएम हैल्पलाइन व समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण सहित सरकार के अन्य प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही 11 जनवरी से शुरू हुए प्रदेशव्यापी महिला जागरूकता अभियान “सम्मान” के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, श्री आशीष तिवारी, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतें पर पैनिक न फैले
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बर्ड फ्लू को लेकर केन्द्र व राज्य शासन द्वारा जारी की गई एडवायजरी के अनुसार पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरतें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लोगों में भ्रम या भय की स्थिति (पैनिक) उत्पन्न न हो। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संदिग्ध अवस्था में मृत पाए जाने पर पक्षियों के नमूने लेकर तत्काल जाँच के लिये भेजें।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
देहदान दूसरों को जीवन देने का ईश्वरीय कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
देवतालाब, बनारस और प्रयागराज धार्मिक क्षेत्र का अनूठा त्रिकोण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया मऊगंज के बहुती जल प्रपात का अवलोकन
छत्तीसगढ़ को अतिवृष्टि और बाढ़ में मदद करना हमारा दायित्व : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवतालाब शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया
उन्हेल थाना प्रभारी श्री शर्मा का निधन हृदय विदारक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पितृ पक्ष पर पितृजन को किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं. गोपीनाथ कविराज की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में दर्शन किये।
संकट के समय में आपका सेवक सदैव साथ रहेगा: मंत्री श्री तोमर
प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में अनियमित वृद्धि को रोकने के लिये प्रावधान
प्रदेश में हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओं को समअंकीय रखा गया
राज्य मंत्री श्री टेटवाल ने किया मिशन त्रिनेत्रम् का शुभारंभ
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दी शुभकामनाएं
सुमन सखी चैटबॉट नागरिक-केंद्रित सुशासन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -