निगमायुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, समय सीमा में कार्य करने के दिए निर्देष ग्वालियर नगर निगम आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने सोमवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक कार्यों को गंभीरता से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त वित्त श्री देवेन्द्र पालिया सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। बालभवन में आयोजित समय सीमा समीक्षा बैठक में निगमायुक्त श्री भार्गव ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि माननीय मंत्री, सांसद, विधायकों के पत्रों के जबाव समय सीमा में दिए जाएं तथा कलेक्टर की समय सीमा बैठक के प्रकरणों के जबाव भी समय सीमा में देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दिसंबर माह के लंबित 900 प्रकरणों का निराकरण हर हाल में दो दिवस में करना सुनिश्चित करें, क्योंकि दो दिवस बाद शहरों की रैंकिंग होगी जिसमें ग्वालियर की रैंकिंग नीचे नहीं जानी चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित विजन डाॅक्यूमेंट को लेकर की जा रहीं तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी योजनाएं व विकास के कार्य हैं उनक जानकारी प्रोपर हो तथा व्यवस्थित हो। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

Jan 11 2021