स्व जितेंद्र वझे की स्मृति में युवा मराठी मंच संस्था ने किया विद्यार्थियों हेतु कार्यक्रम

Jan 11 2021



ग्वालियर। भारतीय शिक्षण मण्डल के राष्ट्रीय सह प्रकाशन प्रमुख एवम समाज सेवी स्व जितेंद्र वझे की स्मृति में युवा मराठी मंच संस्था द्वारा सिकंदर कंपू वीरपुर बांध स्थित पंचायत भवन में संचालित निशुल्क स्वयं स्वयं सेवी विद्यालय में आज युवा संस्था द्वारा वहा  अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यहां उल्लेखनीय हैे की स्व जितेंद्र वझे द्वारा ग्वालियर नगर में लगभग 10 विद्यालय झुग्गी झोपडिय़ों और मलिन बस्तियों में संचालित किए जाते हे जहा शिक्षा से वंचित गरीब और असहाय बच्चो को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है, इन विद्यालयों में स्वयं पढऩे वाले विद्यार्थियों द्वारा अतरिक्त समय निकालकर न्यूनतम मानदेय के साथ शिक्षा प्रदान की जाती है, ताकि समाज में शिक्षा से वंचित बच्चे भी शिक्षित हो सके, आज युवा मंच के प्रबंध कार्यसमिति सदस्यो द्वारा यहां आयोजित कार्यक्रम में बच्चो से भेट कर उनकी शैक्षणिक, खेल एवम संस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी ली गई कार्यक्रम में  समाजसेवी रवि कल्याणकर द्वारा बच्चो को महापुरषों के प्रेरक प्रसंग सुनाए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मंच के अध्यक्ष विकास चांदोरकर द्वारा कि गई साथ ही विशेष अतिथियों के रूप में भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष मनोज मुटटकर एवम समाजसेवी आरती वझे जी उपस्थित रही। कार्यक्रम में विद्यालय को 2 फर्श, बच्चो को बैठने हेतु एवम सभी बच्चो को कॉपी,स्टेशनरी  का सामान साथ  नमकीन, बिस्किट, मिठाई इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिताक्षसर एवम आभार आशुतोष द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच की और से  मीडिया प्रभारी मनीष गर्दे, आदित्य पित्रे, मनोज भार्गव, सचिन गो थनकर एवम विद्यालय के स्वयं सेवी, कर्मठ युवा शिक्षक एवम अध्ययनरत छोटे बच्चे उपस्थित रहे।