कार-डम्बर की टक्कर में 3 की मौत

Jan 10 2021




ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के एमआईटीएस कॉलेज के सामने हुआ हादसे के बाद मृतको के घर पर मातम पसरा पड़ा है। पुलिस पड़ताल आरै जांच में पता चला है कि हादसे के समय वाहन की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की थी, जिससे हादसे के बाद दोनों कारों के बेलून फट गए और हादसे में तीन की जान चली गई। हालांकि कार सवार युवती व उसके मामा ने कई बार चालक को गति कम करने को कहा, लेकिन उसने गति कम करने के स्थान पर गति बढ़ा दी थी।
हादसे से कुछ दूरी पर सड़क पर गिट्टी पड़ी हुई थी और बताया जा रहा है कि इसके चलते ही हादसा हुआ है। क्योंकि यहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है और काम कराने वाले ठेकेदार ने यहां पर ना तो संकेतक लगाए थे और ना ही रिफलेक्टर ही लगे थे, जिससे वाहन चालक सावधान हो सके।
हादसे का शिकार हुई युवती ने पुलिस अफसरों को बताया कि वह तथा उसके मामा अखिलेश सिंह दीनदयाल मॉल मेें खरीदारी करने आए थे। यहां पर उसकी मुलाकात दोस्त अंकित राजावत से हुई और उसने उन्हें कार से डीडी नगर छोडऩे की कहा तो वह मामा के साथ उसकी बे्रजा कार में सवार हो गई। कार अंकित जादौन चला रहा था, तभी कार में अंकित का दोस्त अज्जू भरद्वाज भी सवार हो गया। कार स्टार्ट होते ही अंकित ने कार की स्पीड़ काफी तेज कर दी और कार हवा से बाते करने लगी। कार की गति देखकर युवती व उसके मामा ने कई बार अंकित को गति कम करने की कहा, लेकिन उसने उनकी एक नहीं सुनी और एक राहगीर को कुचल दिया। इसके बाद एक डंपर में टक्कर मार दी। जिससे हादसा हो गया।
युवती का कहना है कि अगर अंकित उसकी बात मानकर गति कम कर देता तो शायद यह घटना घटित नहीं होती और सभी की जान बच जाती और वे हादसे का शिकार नहीं होते और हादसे का शिकार हुए उनकी जान बच सकती थी।
यह हुए हादसे का शिकार
कारों की भिड़त में राहगीर संदीप जाट निवासी अरू डबरा तथा अनूज भरद्वाज पुत्र शिवकुमार भारद्वाज निवासी भिंड देहात तथा अखिलेश सिंह तोमर निवासी अंबाह की मौत हो गई और लक्ष्मी भदौरिया, अंकित राजावत तथा अंकित जादौन की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रक की टक्कर से दो की मौत
बिलौआ थाना क्षेत्र के सिकरौदा तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतको के शव को पीएम हाउस भेज दिया। हादसे का शिकार हुए युवकों की पहचान डबरा थाना क्षेत्र के इटायल निवासी पिंटू बघेल व दिलीप बघेल के रूप में हुई। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक गांव-गांव जाकर धान खरीदने का काम करते थे और सुबह भी धान खरीदने के लिए निकले थे