रेड़क्रॉस के लिये लोग सहज रूप से पैसा देते है

Jan 10 2021

 

ग्वालियर. हमने कोविडकाल में रेडक्रॉस सोसायटी का पैसा गरीबों की मदद के लिये उपयोग किया है और हम आपको बता दें कि हमने पैसे को बढ़ाया ही है कम नहीं किया है इस मौके पर मैं आपको बताना चाहता हूं जो भी आर्म्स लायसेंस के लिये मेरे पास आते थे चाहें कोई मंत्री हो विधायक हो तो मैं उनसे कहता था कि आप सक्षम है तो रेड़क्रॉस के लिये पैसा दीजिये अन्यथा नहीं तो किसी एक शख्स ने भी मना नहीं किया सहज रूप से रेडक्रॉस के लिये पैसा दिया है। यह बात राष्ट्रीय रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम किशोर कन्याल ने कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय रक्तदान शिविर में एडीएम किशोर कन्याल के आईएएस अवार्ड होने पर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने शॉल उड़ाकर श्रीफल देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय रक्तदान शिविर में एसडीएम अनिल बनवारिया, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, समाज सेविका मेजर आशा माथुर, कांग्रेस नेता अमरसिंह माहौर और संचालन कर रहे रामनारायण मिश्रा, डॉ. आरपी शर्मा मौजूद रहें।

एसडीएम लश्कर सिटी अनिल बनवारिया ने कहा कि मैं कितना भी व्यस्त रहा लेकिन जब भी रेडक्रॉस का कोई आया तो मैंने समय निकाला। जब किसी का परिजन बीमार होता है डॉक्टर ब्लड़ लाने की कहता है तो ब्लड़ की उपलब्धता का महत्व का समझ में आता हैं। कोविड़काल में मरीजों को ग्वालियर से झांसी शिफ्ट करना होता था तो रेड़क्रॉस के लोगों से बोलता था तो कभी भी मना नहीं किया और हरदम मरीजों की सेवा के लिये तत्पर रहा है।