कैंसर पहाड़िया की सफाई के लिए निगम ने चलाया अभियान

Jan 10 2021

\\ग्वालियर। शहर के मध्य स्थित एकमात्र हरी-भरी पहाड़ी जो कि शहर को ऑक्सीजन प्रदान करती है, की साफ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें जन सहयोग, जनभागीदारी एवं सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिला। इसके साथ ही निगम की पूरी मशीनरी व अमले ने निगमायुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के निर्देशन में पहाड़िया को साफ सुथरा व स्वच्छ किया।संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना के निर्देशानुसार एवं निगम आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के मार्गदर्शन में  उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान  नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान सहित अन्य  अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा  स्वयं उपस्थित रहकर  विशेष अभियान का नेतृत्व किया..