जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला 12 जनवरी को लगभग दो दर्जन कंपनियाँ आयेंगीं कैम्पस भर्ती करने इण्डस्ट्रीज कंसलटेशन वर्कशॉप का भी होगा आयोजन ग्वालियर 10 जनवरी 2021/ जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा 12 जनवरी को जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया जायेगा। इस दिन यह मेला यहाँ बिरला नगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 11 बजे शुरू होगा। रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन कंपनियाँ कैम्पस भर्ती करने आयेंगीं। रोजगार मेले के साथ जिला स्तरीय इण्डस्ट्रीज कंसलटेशन वर्कशॉप भी आयोजित होगी। इस वर्कशॉप के माध्यम से जिले के प्रतिष्ठानो को मेन पॉवर (मानव संसाधन) की पूर्ति कराने के प्रयास किए जायेंगे। उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि केपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी इं…..................................................................किसान आय बढ़ाने के लिये उद्यानिकी फसलों को प्राथमिकता दें – राज्यमंत्री श्री कुशवाह किसान आत्मनिर्भर होगा तभी प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बनेगा – सांसद श्री शेजवलकर प्रदेश में 20 विकासखण्डों को उद्यानिकी के क्षेत्र में विकसित करने हेतु मॉडल बनाया जायेगा

Jan 10 2021